शिवपुरी। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज, शिवपुरी क़े अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में श्री घनश्याम दास गुप्ता (तिघरी वाले) को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। समाज के सभी सदस्यों ने एकमत होकर श्री गुप्ता के नाम का समर्थन किया, जिससे उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।ये हैं अन्य पदाधिकारी
अध्यक्ष - घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले)
महामंत्री -विकाश गोयल सुमत हार्डवेयर
महामंत्री -दीपा बंसल
वरिष्ठ उपाध्यक्ष - विनोद गुप्ता
वरिष्ठ उपाध्यक्ष - निशा गुप्ता
उपाध्यक्ष- मयंक अग्रवाल बसाई वाले
उपाध्यक्ष- अंजू गोयल
सहमंत्री -आशीष बिंदल
सहमंत्री -रीना जैन
प्रचार मंत्री -नितिन गुप्ता (कुंवरपुर वाले )
प्रचार मंत्री - अनुराधा बंसल
कोषाध्यक्ष -मथुरा प्रसाद गुप्ता
अध्यक्ष गुप्ता कई सालों से सक्रिय
श्री घनश्याम दास गुप्ता, जो समाज के हित में वर्षों से सक्रिय रहे हैं, उनके अध्यक्ष चुने जाने पर समाज में उत्साह का माहौल है। समाज के विभिन्न वर्गों ने उन्हें बधाई दी है और उनके नेतृत्व में समाज के विकास की उम्मीद जताई है।
समाज के वरिष्ठजनों का मानना है कि श्री गुप्ता के अनुभव और समर्पण से समाज में नई ऊर्जा का संचार होगा और वे समाज की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें