शिवपुरी। शहर में स्थित शिवपुरी पब्लिक स्कूल में गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में जूनियर सेक्शन द्वारा गाँधी जी को याद कर उनको नमन किया। सबसे पहले विद्यालय के संचालक श्री अशोक ठाकुर और प्राचार्या श्रीमती कीर्ति गाला ने गाँधीजी की प्रतिमा पुष्प माला चढ़ा कर नमन किया। इसके पश्चात जूनियर सेक्शन के बच्चो ने गाँधीजी और कस्तूरबा गाँधी की वेशभूषा पहन कर उनका चरित्र को प्रस्तुत किया, नर्सरी क्लास के बच्चों ने गाँधीजी के स्वरुप को चित्र के रूप में पेपर में प्रस्तुत किया औरकक्षा 1और 2 के बच्चों ने गाँधी जी पर कवितायें सुनाई। इसके साथ ही संस्था के संचालक श्री अशोक ठाकुर जी ने गांधीजी के जीवन के बारे में बताया तथा स्कूल की प्राचार्या श्रीमती कीर्ति गाला ने बच्चों को अहिंसा के मार्ग पर चलने का