शिवपुरी। कोतवाली पुलिस शहर के सार्वजनिक स्थान, मुख्य मार्गो के किनारे बैठकर शराब पीकर आमजन को परेशान करने वालों की लगातार क्लास लेने लगी
है, इसी क्रम में बीती रात 2 लोगो को नशे में टल्ली पकड़ा गया जिनके विरूध्द आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की।
इनके अलावा 30 से अधिक लोगो को पुलिस ने समझाइस दी की नशा खराब है, सार्वजनिक स्थान पर पीते मिले तो कार्रवाई होगी। बता दें कि शहर शिवपुरी
में सार्वजनिक स्थल एवं मुख्य मार्गो पर शराब पीकर आमजन को परेशान करने वाले शहर का माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्व एवं शराब के नशे में
चोरी करने की संभावना को देखते हुये एवं आमजन की समस्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को त्वरित कार्यावाही करने हेतु आदेशित
किया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश के पालन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मूले एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गर्दशन
में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित दुबे द्वारा शहर के अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही करने हेतु
टीमें गठित की जो सभी टीमों द्वारा शहर के मुख्य मार्गों एवं सार्वजनिक स्थानो पार्को में भ्रमण किया जो दिनांक 22.10.24 को शिवपुरी शहर में रातभर
सार्वजनिक स्थल बस स्टेण्ड शिवपुरी, रेल्वे स्टेशन शिवपुरी, माधव चौक, फतेहपुर, एमएम चौराहा, गुरुद्वारा चौक, शक्तिपुरम खुडा, ढावा, आदि पर सघन चैकिंग की तो पुराना रेल्वे स्टेशन शिवपुरी
परिसर में कुछ व्यक्ति शराब पीते हुये पाये गये जिन्हे पकडकर नाम पता पूछे तो उक्त व्यक्तियो ने अपने नाम अजीत धाकड पुत्र रामसेवक धाकड उम्र 21 साल नि० नवाव साहब रोड शिवपुरी, जण्डेल सिंह धाकड
पुत्र सीताराम धाकड उम्र 24 साल नि० ग्राम खटका थाना गोपालपुर शिवपुरी के होना बताये पकडे गये 2 व्यक्तियों के विरूध्द धारा 36बी आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयीएवं थाना कोतवाली पर आवकारी एक्ट के अंतर्गत 02 अपराध पंजीबध्द किये गये है दोनो आरोपीगणो के मेडीकल परीक्षण कराये गये है जिसमें भी शराब पीने की पुष्टि हुयी
है एवं सभी आरोपीगण द्वारा भविष्य में सार्वजनिक स्थान पर शराब न पीने का विश्वास दिलाया एवं गलती के लिये क्षमा मांगी है एवं सार्वजनिक स्थानो पर रात्रि के समय पर अनावश्यक घूमते हुये 30 से अधिक लोगो को अनावश्यक न घूमने संबंधी हिदायत दी गयी जो इस प्रकार की कार्यवाहियों कोतवाली पुलिस की
लगातार जारी रहेगी एवं प्रतिदिन मुख्य मार्गों व सार्वजनिक स्थानो की चैकिंग की जाकर इस प्रकार की कार्यवाहिया की जावेगी।
इनकी रही सराहनीय भूमिकाः.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि०
सुमितशर्मा, सउनि० अमृतलाल भिलाला, प्र0आर0 374 गजेन्द्र परिहार, आर0 248 भोला राजावत, आर0 767 अजीत राजावत, प्र.आर. 446 चालक रामजीलाल पारारशर की विशेष भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें