Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : "द ग्रेट सिंधिया की सौगात वाला नया एयरपोर्ट अब प्रस्तावित माधव टाइगर रिजर्व के बाहर बनेगा, केंद्र ने दी स्वीकृति"

सोमवार, 21 अक्टूबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
* टाइगर रिजर्व के पर्यटकों को हवाई यात्रा में होगा लाभ
* केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया ने कराई स्वीकृत
New Airport in Shivpuri: शिवपुरी में नवीन एयरपोर्ट तैयार करने की केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल गईं है। नया एयरपोर्ट अब प्रस्तावित माधव टाइगर रिजर्व के बाहर बनकर तैयार होगा। एक और बड़ी और अच्छी खबर ये है कि शिवपुरी में माधव राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व बनाने के साथ-साथ एयरपोर्ट बनाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से यह योजना मूर्त रूप लेने जा रही है, जिससे पर्यटकों को हवाई यात्रा में लाभ मिलेगा। 
इस समन्वय से होगा काम 
एयरपोर्ट का विकास एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया द्वारा किया जायेगा, जबकि राज्य सरकार हवाई पट्टी का स्वामित्व बनाकर रखेगी। शिवपुरी में केंद्र सरकार ने टाइगर रिजर्व के बाहर एयरपोर्ट बनाने की स्वीकृति भी दे दी है। इससे पर्यटकों को हवाई मार्ग से टाइगर रिजर्व आने में सुविधा होगी। 
पूर्व केंद्रीय मंत्री के नाम पर होगा तैयार 
केंद्रीय मंत्री एवं गुना शिवपुरी अशोकनगर से सांसद द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री और विकास के मसीहा कहे जाने वाले कै माधवराव सिंधिया के नाम पर माधव टाइगर रिजर्व बनाया जायेगा। 
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम से होगा यात्री विमानों का संचालन
शिवपुरी की हवाई पट्टी पर एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (एएआइ) एयरपोर्ट बनाएगा। यहां रीजनल एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत यात्री विमानों का संचालन होगा। राज्य सरकार के पास शिवपुरी हवाई पट्टी का स्वामित्व रहेगा और बदले में राज्य सरकार को हवाई पट्टी के उपयोग का किराया भी मिलेगा, लेकिन एयरपोर्ट का अधोसंरचना विकास एवं रीजनल एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत यात्री विमानों का संचालन एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ही करेगा। वर्तमान में शिवपुरी हवाई पट्टी करीब नौ सौ मीटर लंबी है। बड़े विमानों के उड़ान भरने व लैंडिंग के लिए हवाई पट्टी एयरपोर्ट अथारिटी करीब 1800 मीटर लंबी पट्टी बनाएगा।
रेलवे लाइन के कारण गुना हवाई पट्टी की अनुमति नहीं
रेलवे लाइन होने के कारण एएआइ को गुना की हवाई पट्टी नहीं दी जाएगी। राज्य सरकार की ओर से गुना जिले की हवाई पट्टी भी एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया को देने का प्रस्ताव बना था, लेकिन हवाई पट्टी के नजदीक ही रेल्वे लाइन होने के कारण एयरपोर्ट अथारिटी ने गुना हवाई पट्टी नहीं ली और इस हवाई पट्टी के विस्तार में अड़चनें आ गईं।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129