* सही तरीके से हाथ धोकर अनेक संक्रमित बीमारियों से बचा जा सकता है : प्राचार्य मुकेश कुमार मिश्रा
शिवपुरी। यह दिन हर साल 15 अक्टूबर को मनाया जाता है इस अवसर पर शासकीय पीएम श्री हाई स्कूल बारा में शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी एवं शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके बताए गए, कार्यक्रम के संयोजक रवि गोयल ने बताया कि इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को हाथ धोने के महत्व के बारे में शिक्षित करना है, ताकि वे अपने हाथों को साफ रखें और बीमारियों से बचें। मुकेश कुमार मिश्रा प्राचार्य ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए बताया कि ग्लोबल हैंड वाशिंग डे का उद्देश्य लोगों को हाथ धोने के महत्व के बारे में जागरूक करना है, ताकि वे अपने हाथों को साफ रखें और बीमारियों से बचें। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी इस दिशा में। जागृति लाने की जरूरत है इस कार्यक्रम में स्कूल के अन्य शिक्षक, शशि रावत, रंजीता , अनीता रजक शुभम राठौर इसके साथ ही शक्तिशाली महिला संगठन की टीम उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें