शिवपुरी। जिले में सफल व्यवसाय सदैव सम्मान पाता रहा है, इसी क्रम में हम बात करें तो निष्का सेल्स विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी समय समय पर सम्मानित होकर जिले का नाम रोशन करता आया है। अब एक बार फिर निष्का सेल्स को 'एयर कंडीशनर और डीप फ्रीजर में अग्रणी कंपनी' द्वारा सिलीगुड़ी में आयोजित हुईं स्टार लीग प्रतियोगिता की 'गोल्ड स्टार कैटेगिरी में अवार्ड प्रदान किया गया। उक्त अवार्ड निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी को प्रदान किया गया।
देश भर से चुने एक्सक्लुसिव डीलर
खास बात की जाये तो इस अवार्ड के लिए सम्पूर्ण भारत से चुने हुए एक्सक्लूसिव डीलर्स का चयन किया गया था। यह गौरब की बात है।
इसके पूर्व MP में नंबर 1 डिस्ट्रीब्यूटर का मिला था खिताब
अवार्ड अपने स्वर्गीय पिता गोपाल अग्रवाल जी को किया समर्पित
इस अवसर पर प्रसन्न दिखाई दे रहे निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल ने यह अवार्ड अपने स्वर्गीय पिता गोपाल अग्रवाल जी को समर्पित किया है। उनके द्वारा की गई मेहनत और ईमानदारी के नतीजे में ही आज निष्का सेल्स इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया में एक विश्वनीय नाम है। इस उपलब्धि पर mamakadhamaka.com के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला ने दीपेश अग्रवाल को बधाइयां दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें