शिवपुरी 19 अक्टूबर 2024। कोलारस विकासखंड के ग्राम डेहरवारा में स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र पिछले दो माह से बंद है। इस बात का खुलासा जिला स्वास्थ्य अधिकारी के निरीक्षण के दौरान हुआ। इतना ही नही डेहरवारा में आयुष्मान कार्ड बनाने से लेकर स्वास्थ्य विभाग के कार्यो व योजनाओं की प्रगति भी अपेक्षाकृत नही है। जिसके चलते जहां खण्ड चिकित्सा अधिकारी को जिले से पत्र लिखा गया है वहीं सीएचओ को नोटिस व आशा कार्यकर्ताओं को निष्क्रिय घोषित करने की कार्यवाही की गई है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष व्यास को कोलारस विकासखंड में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं गतिविधियों की मोनीटरिंग करने के आदेश जारी किए गए है। जिसके तहत उनके द्वारा दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को कोलारस विकासखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र डेहरवारा का निरीक्षण किया गया। जिसके पिछले दो माह से बंद होने की जानकारी प्राप्त हुई । इस उप स्वास्थ्य केन्द्र पर एएनएम व सीएचओ के पद रिक्त है। नजदीकी उप स्वास्थ्य केन्द्र के सीएचओ खुशवेन्द्र मिश्रा को इस उप स्वास्थ्य केन्द्र का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जब विभागीय योजनाओं की जानकारी चाही तो शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह के महत्वाकाक्षी कार्यक्रम आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य न के बाराबर हो रहा है । इस पर आशा कार्यकर्ताओं को बुलाया गया तो एक भी आशा कार्यकर्ता उपस्थित नही हुई। जबकि जिला अधिकारी एक घंटे से अधिक समय तक वहां मौजूद रहे। उप स्वास्थ्य केन्द्र के चबूतरे पर ग्राम वासी श्रीलाल पाल का सोयाबीन सूखते हुए मिला।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष व्यास के प्रतिवेदन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने जहां प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक शर्मा को पत्र लिखकर उप स्वास्थ्य केन्द्र की चाबी, रिकार्ड के संबंध में प्रतिवेदन दो दिवस में देने का आदेश जारी किया है वहीं प्रभरी कम्यूनिटी हेल्थ आफीसर खुशवेन्द्र मिश्रा को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी न करने के कारण लक्ष्य पूर्ति न होने व जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सूचना भिजवाना के बाद भी उपस्थित न होने से विभागीय योजनाओं की पूर्ण समीक्षा न हो पाने के चलते आशा कार्यकर्ता श्रीमती प्रसंध्यया शर्मा, श्रीमती धनवंती पाल, श्रीमती कुसुम धाकड, श्रीमती कृष्णा धाकड को निष्क्रिय घोषित करने की कार्यवाही की गई।
मोहराई व रिजोदा के सीएचओ को भी नोटिस थमाया
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष व्यास के नरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर ने मोहराई सीएचओ एवं रिजोदा के प्रभारी सीएचओ भूपेन्द्र धाकड को को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है जिसकी वजह कार्य क्षैत्र अंतर्गत 196 आयुष्मान कार्ड बनाए जाना शेष होना, आशा कार्यकर्ता की आयुष्मान आईडी का 15 दिवस से बंद होना, 35 डिजीटल प्रमाण पत्रों में बच्चों के नाम न होना, पीबीआई का अभिलेख उपलब्ध न होना, सीएचओ का भ्रमण कार्यक्रम उपलब्ध न होना, ओपीडी रजिस्टर माह अप्रैल 2024 तक अपडेट होना जिसमें मात्र 750 रोगियों एंट्री होना, उप स्वास्थ्य केन्द्र के पिछले हिस्से व शौचालयों की साफ सफाई न होना, माह अगस्त 2024 के बाद से महिलाओं को आयरन सुक्रोज न लगाया जाना, कलर कोडिंग डस्बिन उपलब्ध न होना, जन आरोग्य समिति के वित्तीय अभिलेख व प्रोसीडिंग रजिस्टर उपलब्ध न होना एनक्यूएस की कोई भी तैयारी नही र्थी। सीएचओ भूपेन्द्र धाकड द्वारा कार्यवाही में लारपावाही का प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए एक दिवस का मानदेय काटते हुए एनएचएम मानव संसाधन मैन्युअल 2021 के बिन्दु क्र 11 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित करने , पीबीआई की रिकबरी करने की चेतावनी के साथ कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है सात दिवस में संतुष्टिपूर्ण जबाव न प्राप्त होने से पूर्व निर्धारित व सूचित कार्यवाही की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें