शिवपुरी। सेवा सप्ताह अंतर्गत लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक ने बांसखेड़ी में जरूरतमंद ग्रामीण महिलाओं को साड़ियां वितरित की व इस अवसर पर सेवा गतिविधि प्रसादम का भी आयोजन किया। जिसमें उपस्थित सभी को प्रसादी वितरित किया गया, उल्लेखनीय है लायंस क्लब विगत कई वर्षों से यह एक्टिविटीज बांसखेड़ी में आयोजित करता रहा है, इस एक्टिविटी के कोऑर्डिनेटर लायन रामशरण अग्रवाल , लायन शशि अग्रवाल रहे इस अवसर पर क्लब प्रेसिडेंट लायन शिवम अग्रवाल कोषाध्यक्ष लायन महेश हरियाणी, चार्टर प्रेसिडेंट लायन गोपिंद्र जैन ,लायन संजीव ढींगरा , लायन गजेंद्र शिवहरे उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें