#धमाका बड़ी खबर : टेकरी, प्रगति और सदर बाजार पहुंचे ट्रेफिक और नपाधिकारी तो व्यवसाई बोले, आगामी त्यौहार पर सऱाफा एवं प्रगति बाजार में दो पहिया वाहन कीजिये प्रतिबंधित, कन्या विद्यालय पर कीजिये पार्किंग शुरू, टेकरी पर लगाइये स्पीड ब्रेकर
शिवपुरी। साल के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली एवं अन्य त्यौहार पर नगर के अति व्यस्त टेकरी बाजार, प्रगति बाजार, सदर बाजार और कोर्ट रोड पर ग्राहकों सहित दुकानदारों को परेशानी न हो इसे लेकर नगर पालिका के साथ ट्रेफिक
पुलिस ने बाजार में व्यापारियों से बातचीत की। व्यवसाइयो से हुई चर्चा के अनुसार आगामी त्यौहार पर सऱाफा एवं प्रगति बाजार में दो पहिया वाहन प्रतिबंधित किये जाने की मांग की जिससे बाजार में जाम की स्थिति निर्मित न होने पाये।
साथ ही अन्य समय टेकरी पर दो पहिया वाहनों की रफ्तार कम करने के लिए जगह जगह स्पीड ब्रेकर लगाए जायेंगे। कोर्ट रोड कन्या विद्यालय के पास नगर पालिका की बेरीकेटिंग हटवाकर पहले की तरह दो पहिया वाहनों की पार्किंग करवाई जाएगी। इसी के साथ टेकरी बाजार,
प्रगति बाजार, सदर बाजार और कोर्ट रोड पर वाहनों को नियंत्रित करने ट्रेफिक के जवान तैनात किये जायेंगे। ट्रेफिक प्रभारी धन्यजय शर्मा ने बताया की आज दिनांक 14/10/2024 को आगामी त्यौहारों पर यातायात व्यवस्था के संबंध में यातायात पुलिस शिवपुरी एवं नगर पालिका ने शहर
के मुख्य बाजार कोर्ट रोड, टेकरी, प्रगति बाजार, सराफा बाजार का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान व्यापारी वर्ग एवं आमजन द्वारा सुझाव दिये कि त्यौहार पर टेकरी एवं प्रगति बाजार में दो पहिया वाहनों के आने से जाम की स्थिति निर्मित होती आगामी त्यौहार पर सऱाफा एवं प्रगति
बाजार में दो पहिया वाहन प्रतिबंधित किये जाये जिससे बाजार में जाम की स्थिति निर्मित न होने पाये। त्यौहारी सीजन में यातायात पुलिस द्वारा टेकरी बाजार, न्यू ब्लॉक, गाँधी चौक पर यातायात के 1-1 पाइन्ट लगाये जायेगे जो टेकरी बाजार ,न्यू ब्लॉक एवं गाँधी चौक
की से प्रगति बाजार एवं सराफा बाजार की तरफ दो पहिया वाहनों को नियंत्रित करेंगें। व्यापारी वर्ग द्वारा बताया गया कि टेकरी मार्ग पर काफी भीड भाड रहती है वाहन काफी तेज गति से चलते से वाहनों की गति निंयत्रण कि लिए स्पीड ब्रेकर लगाने की आवश्यकता है।
व्यापारी वर्ग की माँग पर टेकरी मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगवाये जायेगें। भ्रमण के दौरान गर्ल्स स्कूल के पास नगर पालिका द्वारा लगाये गये बैरिकेड को हटाकर वहाँ पर पार्किंग व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर पत्र लेख किया गया है। उक्त स्थान पर पार्किंग स्थान बनने से टेकरी बाजार में जाने वाले वाहन पार्किंग कर सकेगें। भ्रमण के दौरान दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे सामान न रखने एवं अपनी दुकानों के सामने ठेले न लगवाने के संबंध में समझाईश दी गई।
यातायात पुलिस शिवपुरी सभी से अनुरोध करती है कि त्योहार के समय ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें जिससे बाजार में अनावश्यक वाहनों की भीड़ नहीं हो।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें