शिवपुरी। अधिवक्ता रवीन्द्र चतुर्वेदी ने गुरुवार को एसपी अमन सिंह एवं यातायात प्रभारी धन्यनंजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें
जिला शिवपुरी से होकर बड़े शहरों में
संचालित यात्री बसों में त्यौहार सीजन में किराया बढ़ोत्तरी पर लगाम लगाने का अनुरोध किया है। शुक्रवार को इसी विषय को लेकर उनके द्वारा जिला परिवहन अधिकारी को भी ज्ञापन दिया जायेगा। बता दे की धमाका इसी विषय पर जोरदार खबर प्रकाशित कर चुका लेकिन कोई कार्रवाई अभि नहीं की गईं।
ये दिया ज्ञापन
विषय: त्योहार सीजन आते ही बस संचालकों एवं ट्रेवल एजेंसियों द्वारा अवैध किराया वसूलने बावत्।
महोदय,
श्रीमान एसपी महोदय / यातायात प्रभारी महोदय आवेदन पत्र के माध्यम से आपको सूचना प्रेषित कर निवेदन है कि त्योहार सीजन आते ही बस संचालकों एवं ट्रेवल एजेंसियों द्वारा अपने वाहन / बस इत्यादि का किराया बिना किसी पास, परमिट व अनुज्ञप्ति के अवैध रूप से बढ़ा दिया जाता है जिस कारण संपूर्ण जिला शिवपुरी व अन्य स्थानों से आने-जाने वाले विद्यार्थी, जन समूह व बुजुर्ग नागरिकों को आर्थिक एवं मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा उक्त लोगों से किराये के रूप में दोगुना/तीगुना किराया अवैध तरीके से वसूला जाता है एवं उक्त वाहनों को अवैध रूप से सामान व सवारी ऑवर लोड कर परिवहन किया जाता है जिस कारण भविष्य में दुर्घटना होने की संभावना लगातार बनी रहती है।
उक्त आवेदन के माध्यम से श्रीमान जी को पूर्व सूचना संज्ञापित कर निवेदन किया जाता है कि उक्त किराये की अवैध वसूली को रोककर जनमानस की समस्या का समाधान किया जावे एवं भविष्य में ऐसी घटना न होने पाये के संबंध में भी कार्यवाही करें एवं कन्डेक्टरों के लाइसेंस की जाचं कर लाइसेंसधारी कन्डेक्टरों को ही बस में टिकिट काटने की अनुमति देवें जिससे अवैध वसूली को रोका जा सके।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त विषय पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करने की कृपा करें।
दिनांक 24/10/24 स्थान शिवपुरी म०प्र०

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें