राजीव दुबे की रिपोर्ट
शिवपुरी। शहर के ग्वालियर शिवपुरी रोड पर स्थित शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के सामने कुछ देर पहले कठमई की तरफ जा रहे एक युवक ने मोटरसाइकिल से तेज स्पीड में रोड पर पैदल जा रहे वृद्ध में जोरदार टक्कर मार दी और खुद करीब 50 फीट दूर तक घिसटता चला गया। इस दुर्घटना में दौनों गंभीर रूप से घायल हो गये।मौके पर भीड़ में मौजूद लोगों ने बताया कि पैदल जा रहे वृद्ध, नेक्सा शोरूम पर चौकीदार हैं और आज ज़ब हर दिन की भांति ड्यूटी करने जा रहे थे, तभी शहर की ओर से मोटरसाइकिल सवार जो कठमई की ओर तेज स्पीड में जा रहा था, उसने थीम रोड़ पर जा रहे बुजुर्ग मैं पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और खुद भी करीब पचास फिट घिसटता चला गया। दोनों को गंभीर चोट आई है, वृद्ध को परिचितों ने मेडीकल कॉलेज भिजवाया वही, बाइक सवार को सीरियस देख उसे भी अस्पताल भेजते हुए पुलिस को काल किया और घरवालों को खबर दी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें