लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 3233E 1 के तत्वाधान में लायंस क्लब शिवपुरी रायजर्स ने इस वर्ष भी सेवा सप्ताह के दिन पर विश्व शांति के संदेश पर पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन रंगड़ रेनबो हायर सेकंडरी स्कूल,शिवपुरी में किया गया, इस प्रतियोगिता में स्कूली छात्र/छात्रों ने बड़े उमंग और उत्साह के साथ भाग लिया।
प्रथम स्थान पर कु. समीक्षा अग्रवाल कक्षा 9th, शिवांगी भार्गव कक्षा 7वी द्वतीय स्थान पर कु सिद्धि कोली कक्षा 7th को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर लायन अशोक रंगड़,क्लब अध्यक्ष लायन शैलेंद्र गर्ग, गाइडिंग लायन गोपिंद्र जैन , लायन पौरुष मित्तल, लायन पुनीत गोयल लायन निखिल गोयल उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें