शिवपुरी। कायस्थ समाज शिवपुरी की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कर शास्त्री जयंती मनाई गईं। 2 अक्टूबर 2024 को शिवपुरी कायस्थ समाज ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री कायस्थ शिरोमणि लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर कायस्थ समाज शिवपुरी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह डॉ.अनुपम सहाय शिवपुरी जिले के वन संरक्षक के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम चरण में कायस्थ एकता समिति के अध्यक्ष एडवोकेट आशीष श्रीवास्तव , श्री मनोज निगम (B.e.o),श्री विवेक श्रीवास्तव (प्राचार्य), श्री वल्लभ श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री चित्रगुप्त जी का पूजन कर स्व: लाल बहादुर शास्त्रीजी एव राष्ट्र पिता महात्मागांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर निवर्तमान /पूर्व कार्यकारणी का माल्यार्पण कर उनके द्वारा विगत वर्ष किए गए समाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के दूसरे चरण में मुख्य अतिथि डॉ. अनुराग सहाय जी ने कायस्थ समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री जुगल श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष श्री दिलीप श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्री शरद निगम,सचिव श्री उमेश श्रीवास्तव, युवा सचिव श्री ललित श्रीवास्तव सहित महिला अध्यक्ष श्रीमती सध्या श्रीवास्तव को उनके द्वारा नवनिर्वाचित होने के प्रमाण पत्र प्रदान किए तत्पचात सभी नवीन पदाधिकारियो को अपने अपने कर्तव्यों का शुद्ध अंत: करण से निर्वहन किए जाने एव समाजिक एकता को अक्षुण्ण रखे जाने बाबत शपथ ग्रहण करवाई!
कार्यक्रम के तृतीय चरण मे मुख्य अथिति द्वारा बोर्ड परीक्षाओं मे 85%से अधिक अंक लाने वाले समाज के प्रतिभाशाली अनेकों छात्र/छात्राओ को सम्मानित कर प्रमाण पत्र वितरित किए गए ,
कार्यक्रम के अंतिम चरण मे समाज के नन्हे मुन्ने बालक/ बालिकाओं द्वारा मनमोहक डांस प्रस्तुतियां दी गई, इस डांस प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका एड.पूर्वी श्रीवास्तव, एव इशिता सक्सैना की रही, डांस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान कु . रोहणी द्वितीय स्थान कु. कुमद श्रीवास्तव एव तृतीय स्थान सयुक्त रूप कु.गार्गी, कु. वंशिका, कृष्णा एव कु. नंदनी को प्रदान करते हुए सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरीत किए गए ! इस अवसर पर डांस में भाग देने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि डॉक्टर अनुपम सहाय जी ने अपनी और से डांस प्रतियोगिता मे प्रथम , द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियो क्रमश:3000 रूपए ,2000 और 1000 दिए जाने की घोषणा की ,कार्यक्रम के अंत मे सभी समाज बंधुओ स्वरुचि भोज ग्रहण किया कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती हेमलता चौधरी मैडम के द्वारा किया गया एव कार्यक्रम में पधारे हुए सभी आगुंतको आभार प्रदर्शन कायस्थ समाज एकता समिति शिवपुरी के उपाध्यक्ष श्री सत्येंद्र श्रीवास्तव ने किया , इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाने मे कायस्थ एकता समिति के क्रियाशील सदस्यो राकेश श्रीवास्तव,श्री विवेक श्रीवास्तव, नीलेश श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, अवनीश सक्सैना, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें