एक छत के नीचे फर्नीचर का पूरा संसार
उक्त विशाल फर्नीचर शो रूम तत्व जिले भर के लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनेगा क्योंकि फर्नीचर की एक से बढ़कर एक बैरायटी उन्हें अब शिवपुरी के तत्व शो रूम पर मिला करेगी। यहाँ 8 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक का सोफा, 17 हजार की अलमारी से लेकर एक लाख तक, डबल बेड 9 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक, एक से बढ़कर एक दीवार
घड़ियाँ, अत्याधुनिक झूले और भी न जाने क्या क्या फर्नीचर तत्व शो रूम पर मौजूद है।
इस बार की दीवाली और बिटिया की शादी तत्व के नाम
जी हाँ जिले के सबसे बड़े फर्नीचर तत्व शो रूम पर इस बार के दीवाली सहित सभी त्यौहार सेलिब्रेट कीजिये साथ ही
बिटिया की शादी के लिए मन पसंद फर्नीचर की वेरायटी लेना मत भूलिए।
अधिक जानकारी के लिए तत्व शो रूम के संचालक क्लपित राठी से सम्पर्क कीजिये. मोबाइल नम्बर 94254 30008.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें