Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज़ : Karwa Chauth 2024, देखिये शिवपुरी SHIVPURI की किन-किन जोड़ियों के लिए खास है आज की 'करवा चौथ', जानिये किस शहर में कब दिखेगा चांद, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त?

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri main Karwa Chauth 2024, देश भर में आज सुहागन स्त्रियां करवा चौथ का निर्जला व्रत रखकर अपने पतियों की लम्बी उम्र मांग रही हैं। पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य का व्रत करवा चौथ आज 20 अक्टूबर रविवार कोहै। यह पर्व हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को अधिक उत्साह (Karwa Chauth 2024 Celebration) के साथ मनाया जाता है। इस शुभ तिथि पर महिलाएं पति की लंबी उम्र और (श्रीमती अलका गोयल अमन गोयल, दवा व्यवसाई एवं संचालक द मेवार पैलेस एन्ड रिसोर्ट्स, शिवपुरी )
वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाए रखने के लिए करवा माता की विशेष पूजा-अर्चना करती हैं। शिवपुरी में भी इस त्यौहार की कई दिन पहले से तैयारी की जा चुकी हैं। सबसे पहले तो आप मिलिए हमारे नगर की उन जोड़ियों से जिनके लिए भी आज की करवा चौथ खास है।  (संचालक इस्टर्न हाईट्स श्रीमती नीलम अरोरा  व्यवसाई सुबोध अरोरा )
इस साल करवा चौथ के दिन 3 शुभ संयोग बन रहे हैं, सुबह स्वर्ग की भद्रा रही लेकिन इसका व्रत पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा, आज सूर्योदय पूर्व में सुहागन महिलाओं ने सरगी खाकर निर्जला व्रत रखा है। पूरे दिन अन्न, फल, और जल का त्याग करके निराहार उपवास है। आज शाम में करवा चौथ की पूजा के लिए केवल सवा घंटे का शुभ मुहूर्त है। इस समय करवा माता, श्रीगणेश, भगवान शिव और उनके पुत्र कार्तिकेय की पूजा(श्रीमती सुधा शिवशंकर सेठ, अध्यक्ष, चौरासी क्षेत्रीय गहोई सभा शिवपुरी)
की जाएगी। उसके बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर पारण होगा और व्रत को पूरा किया जाएगा। इसी के साथ आपको हम बताने वाले हैं कि आज की करवा चौथ का चाँद किस शहर में कब दिखाई देगा। 
MP के इन शहरों में कब निकलेगा करवा चौथ का चांद जानिए 
शिवपुरी - रात 8 बजकर  01 मिनट 
भोपाल- रात 8 बजकर 5 मिनट
ग्वालियर -रात 7 बजकर 54 मिनट
उज्जैन -रात 8 बजकर 15 मिनट
इंदौर- रात 8 बजकर 12 मिनट
गुना - रात 8 बजकर 05 मिनट 
दतिया - रात 7 बजकर  57 मिनट 
श्योपुर - रात 8 बजकर  05 मिनट 
मुरैना - रात 7 बजकर  57 मिनट 
भिंड - रात 7 बजकर  50 मिनट 
अशोकनगर - रात 8 बजकर  03 मिनट (व्यवसाई  सतेंद्र सिंह सेंगर, श्रीमती मधु सिंह सेंगर शिवपुरी )
 जानिए क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त?
करवा चौथ व्रत समय - सुबह 06 बजकर 34 मिनट से शाम 07 बजकर 22 मिनट पर करवा चौथ पूजा मुहूर्त - शाम 05 बजकर 47 मिनट से 07 बजकर 04 मिनट तक करवा चौथ के दिन चन्द्रोदय का समय - शाम 07 बजकर 22 मिनट पर
बाजार में रौनक 
करवा चौथ के अवसर पर बाजार में जबरदस्त रौनक है। इलेक्ट्रोनिक शो रूम की बात की जाये तो शिवपुरी में अग्रवाल इलेक्ट्रोनिक्स विष्णु मंदिर रोड एवं निष्का सेल्स आइस फैक्ट्री के सामने विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी पर करवा चौथ पर खास ऑफर दिया जा रहा है जिससे भीड़ 

(संचालक होटल सोन चिरैया अमिताभ श्रीमती दीप्ती त्रिवेदी)
रही है। इधर राठी एन्ड संस ने फर्नीचर के मेगा शो रूम तत्व की शुरुआत थीम रोड cng पंप के पास कर दी है। इसके अलावा गारमेंट्स की बात की जाये तो देवेंद्र शर्मा भैया भैया शो रूम माधव चौक से लेकर मिठाई के राजा प्रेम स्वीट्स माधव चौक शिवपुरी, साड़ी शोरूम, चू़ड़ी बाजार से लेकर ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की भीड़ है। इस बार देश में करीब 22 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है।इलेक्ट्रोनिक व्यवसाई विष्णु अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, रेडीमेड व्यवसाई देवेंद्र शर्मा भैया भैया, फर्नीचर व्यवसाई कल्पित राठी आदि कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार बाजार में ज्यादा रौनक नजर आ रही है।
(गुप्ता टाइल्स संचालक अमित गुप्ता श्रीमती पूनम गुप्ता )
करवा चौथ 2024 पूजा सामग्री
करवा माता, गणेश जी, भगवान शिव और कार्तिकेय की मूर्ति या तस्वीर, मिट्टी का करवा, एक ढक्कन, एक थाली, माता के लिए चुनरी, गणेश जी, शिव जी और कार्तिकेय जी के लिए नए वस्त्र, करवा चौथ व्रत कथा और आरती की एक(बिल्डर गिर्राज ओझा, श्रीमती कुसुम ओझा)
पुस्तक, चांद देखने के लिए एक छलनी, लकड़ी की चौकी, सोलह श्रृंगार की समाग्री, एक कलश, दीपक, रूई की बाती, अक्षत्, हल्दी, चंदन, फूल, पान का पत्ता, कच्चा दूध, दही, कपूर, अगरबत्ती, गेहूं, लहुआ, 8 पूड़ियों की अठावरी, मौली या रक्षासूत्र, मिठाई, एक लोटा या गिलास, दक्षिणा, शक्कर का बूरा, शहद, गाय का घी, रोली, कुमकुम आदि।
करवा चौथ 2024 पूजा मंत्र
गणेश पूजन मंत्र: वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥शिव पूजन मंत्र: ओम नम: शिवायकार्तिकेय जी का मंत्र: ॐ(श्रीमती सपना राजेंद्र शर्मा, संचालक सिद्धि विनायक मल्टीस्पेशलीटी हॉस्पिटल शिवपुरी)
षडमुखाय विद्महे मयूर वाहनाय धीमहि तन्नो कार्तिक प्रचोदयात.देवी पार्वतीपूजन मंत्र: देहि सौभाग्य आरोग्यं देहि मे परम् सुखम्। सन्तान देहि धनं देहि सर्वकामांश्च देहि मे।।
(संचालक इनोवेटिव स्कूल विनोद किरण शर्मा )
चंद्रमा को अर्घ्य देने का मंत्र
गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते।गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥
करवा चौथ पूजा विधि 2024
1. करवा चौथ की पूजा से पूर्व व्रती को 16 श्रृंगार करके तैयार होना चाहिए। फिर पीली मिट्टी से पूजा स्थान पर करवा माता यानी गौरी, गणेश, शिवजी, कार्तिकेय जी की मूर्ति बनाएं. एक चंद्रमा भी बनाएं। उनको लकड़ी की चौकी पर स्थापित करें।
 (श्रीमती पल्लवी गुप्ता व्यवसाई अभिषेक पल्लवी गुप्ता, संचालक गुप्ता टाइल्स थीम रोड शिवपुरी)
2. सबसे पहले गणेश जी की पूजा करें। उसके बाद माता पार्वती, शिव जी और कार्तिकेय जी की पूजा करें. अक्षत्, हल्दी, दूर्वा, सिंदूर, मोदक, धूप, दीप, फूल, नैवेद्य आदि गणेश जी को अर्पित करके पूजा करें।
(श्रीमती अंजलि शर्मा व्यवसाई देवेंद्र शर्मा संचालक क्लब फॉक्स रेडीमेड शो रूम शिवपुरी)
3. इसके बात माता गौरी को लाल फूल, अक्षत्, सिंदूर, सोलह श्रृंगार सामग्री, लाल चुनरी, धूप, दीप, नैवेद्य आदि चढ़ाएं. उनका पूड़ियों की अठावरी, करवा आदि से भी पूजन करें।
(श्रीमती प्रिया अरोरा, व्यवसाई सर्वेश अरोरा संचालक मार्तण्ड टायर कम्पनी शिवपुरी )
4. अब आप शिव जी को अक्षत्, बेलपत्र, चंदन, धूप, दीप, फूल, फल, शहद आदि अर्पित करें. भगवान कार्तिकेय की भी पूजा अक्षत्, फूल, फल, धूप, दीप, नैवेद्य से करें। उसके बादकरवा चौथ व्रत कथा सुनें. गणेश जी, माता पार्वती समेत शिव परिवार की आरती करें।
(श्रीमती राधिका प्रदीप शर्मा, संचालक प्रदीप मेडिकल, प्रियल कंस्ट्रक्शन, ssv नर्सिंग होम शिवपुरी)
5. पूजा के बाद अखंड सौभाग्य, सुखी वैवाहिक जीवन, पति की लंबी आयु के लिए माता पार्वती और शिव जी से प्रार्थना करें। फिर सासु मां के पैर छूकर आशीर्वाद लें. प्रसाद और सुहाग सामग्री उनको भेंट करें।
(व्यवसाई धीरज उप्पल, श्रीमती किरण उप्पल, अध्यक्ष, भाविप शाखा मणिकर्निका शिवपुरी )
चंद्रमा को अर्घ्य देने की विधि
शाम को चांद निकलने पर चंद्रमा की पूजा करें. छलनी से चांद को देखते हुए अर्घ्य दें। अर्घ्य के लिए एक लोटे में सफेद फूल, कच्चा दूध, अक्षत्, चीनी, सफेद चंदन आदि डालकर अर्घ्य दें. इस दौरान मंत्र भी पढ़ें, फिर पति के हाथ से जल ग्रहण करके और कुछ मिठा खाकर पारण करें।
(श्रीमती नीलू विपिन शुक्ला, चीफ एडिटर mamakadhamaka.com )

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129