Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका अच्छी खबर : द ग्रेट सिंधिया ने कहा, MOU साइन, शहर के लुधावली के पास 900 मीटर रनवे पर बनेगा हवाई अड्डा

शनिवार, 12 अक्टूबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर के लुधावली के पास स्थित 900 मीटर रनवे की हवाई पट्टी पर अब एयरपोर्ट बनकर तैयार होगा। इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने गुरुवार को एमओयू साइन किया है। इस क्रम में वर्तमान हवाई पट्टी अब भविष्य में 590 बीघा में एयरपोर्ट के रूप में विकसित की जाएगी। नागरिक उड्नुयन विभाग आगे काम शुरू करेगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एमआयू की.जानकारी साझा की। जानकारी के मुताबिक शिवपुरी शहर की करीब 110 बीघा में 900 मीटर रनवे की हवाई पट्टी है। जिस पर छोटे विमान उतरते थे। अक्सर हेलीकॉप्टर ही हवाई पट्टी पर उतरते आ रहे हैं। हवाई पट्टी पर  एयरपोर्ट बनाने के लिए मोहन सरकार ने गुरुवार को एमओयू साइन कर दिया है। जिससे शिवपुरी की हवाई पट्टी का एयरपोर्ट बनने का रास्ता खुल गया है। मौजूदा हवाई पट्टी का भविष्य में 590 बीघा (294 एकड़) में विस्तार हो जाएगा। एयरपोर्ट बनने से बड़े विमान भी शिवपुरी में आसानी से उतर सकेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले सिंधिया 45 करोड़ रुपए जारी कर चुके हैं।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लिखा 
गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में जारी विकास की श्रृंखला के बीच आज संसदीय क्षेत्र के मेरे परिवारजनो के लिए एक और शुभ समाचार आया है। शिवपुरी में बनने वाले हवाईअड्डे के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने MOU पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसके बाद अब शीघ्र शिवपुरी में नवीन एयरपोर्ट बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, इससे सिर्फ शिवपुरी नहीं बल्कि समूचे संसदीय क्षेत्र के विकास और उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा।
निजी व वनभूमि अधिग्रहित होगी
एयरपोर्ट के लिए राजस्व की जमीन के अलावा निजी जमीन और वनभूमि अधिग्रहण की जाएगी। उसके बाद ही 590 बीमा में
एयरपोर्ट चनाया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार होगा। निजी जमीन का मुआवजा देकर संबंधितों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। बनभूमि जमीन लेने की प्रक्रिया भी शासन स्तर से होगी। 













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129