शिवपुरी जिले के बीजेपी नेता सुरेन्द्र शर्मा ने उक्त वीडियो शेयर करते हुए प्रदेश के cm डॉ मोहन यादव, वीड़ी शर्मा से उक्त बाबा पर कार्रवाई की मांग कर डाली है।
पूर्व cm दिग्विजय के भतीजे है बाबा, केस दर्ज
दरअसल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे आदित्य विक्रम सिंह का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में आदित्य एसडीओपी और टीआई के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ने के बाद बहस करता है और कहता है कि बेटा मामला अब गरम हो गया। पुलिस ने मामले में आदित्य के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, शासकीय सेवक से धक्का-मुक्की करने और गालीगलौज करने का केस दर्ज किया है।
ये है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि राघौगढ़ में 'मैं हूं अभिमन्यु' अभियान चल रहा है। कार्यक्रम के तहत स्कूल-कॉलेजों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को जागरूक करने के लिए रैली, परिचर्चा आदि की जा रही है। शुक्रवार को केनरा बैंक तिराहे पर कॉलेज स्टूडेंट्स नुक्कड़ नाटक कर रहे थे। तभी पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह का बेटा आदित्य वहां आ गया।
उसने सिगरेट पीते हुए पुलिसकर्मियों को धमकाया और तत्काल कार्यक्रम बंद करने के लिए कहा। कॉलेज स्टूडेंट्स को भी फटकारा और वहां से जाने के लिए कहा। कॉलेज के रजिस्ट्रार पर फेंकी सिगरेट की ऐश वीडियो में आदित्य एसडीओपी दीपा डुडवे और राघौगढ़ थाना प्रभारी जुबेर खान से बहस करते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस का कहना है कि उसने थाना प्रभारी के साथ धक्का-मुक्की भी की। साथ ही जेपी कॉलेज के रजिस्ट्रार संजय मिश्रा के ऊपर सिगरेट की ऐश भी फेंकी। आदित्य विक्रम सिंह के साथ ड्राइवर ऊधम सिंह घटना के दौरान मौजूद था। वो कह रहा था कि आदित्य सिंह छोटे राजा लक्ष्मण सिंह के बालक हैं। पूरा राघौगढ़ इन्हीं का है। राघौगढ़ थाने में आदित्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
सुरेन्द्र शर्मा ने लिखा है कि
हाथ में सिगरेट का सुटटा कुर्ते का खुला बटन और लडखड़ती बदतमीज जुवान जिन्हे कोई चमचा "बाबा साहब" कहकर संबोधित कर रहा है।
यह वीडियो गुना जिले के राधौगढ़ का बताया जा रहा है।।
यह श्रीमान जिस ढंग से पुलिस वालों से बदतमीजी कर रहे हैं मेरा माननीय मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav जी से निवेदन है की इन्हे कानून की तमीज कानूनी तरीके से अवश्य सिखाई जाये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें