आज इस अनुठे पोम पार्क को ठीक एक साल पूरा हो गया जिसमें प्रातः स्मरणीय अम्मा महाराज की प्रतिमा स्थापित है जिनका आशीर्वाद शिवपुरी के साथ होने की हम कल्पना कर सकते हैं।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमंत ने ट्वीट करते हुए लिखा 
एक बरस बीत गया ....
शिवपुरी के जन-जन से जुड़ी राजमाता_सिंधिया की स्मृति में, मान. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से प्रेरणा लेकर, साल भर पहले शिवपुरी की जनता को सौंपा था पाम आइलैंड! #केवड़िया के बाद #StatueofUnity की तर्ज़ पर ऐसा अद्भुत वास्तुशिल्प सिर्फ शिवपुरी में है।
एक पाम पार्क ही नहीं लगा दी सौगातों की झड़ी
एक अकेले पाम पार्क या थीम रोड ही नहीं बल्कि अनेक सौगात श्रीमंत ने दीं हैं जो मील का पत्थर साबित हो रही हैं। इस सबके पीछे उनकी एक ही सोच रही कि शिवपुरी को विकास के ट्रेक पर ले जाना। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज की प्रतिब्धता से शुरुआत करना, उच्च शिक्षा का शिवपुरी हब बन सके इसके लिए पोलिटेक्निक कॉलेज, UIT SIT युनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी RGPV शिवपुरी के साथ समन्वय करते हुए NTPC कॉलेज की शुरुआत करवाने जैसे बड़े कार्य श्रीमंत सिंधिया ने ही किये।
इस यूनिवर्सिटी में भविष्य के AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी की प्रदेश में पहली लेब आपने ही स्थापित कार्रवाई है।
इतना ही नहीं जो मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना कालातीत हो चुकी थी उसे चुनौती के तौर पर लेकर उन खराब पाइप से भी शिवपुरी में पानी लाकर दिखाया जो पूर्व मंत्री श्रीमंत सिंधिया के शिवपुरी से कुछ साल दूर रहने के बीच नगर पालिका ने खरीदे थे। खैर इसके बाद अब जो नवीन पाइप लाइन डाली जा रही है उसकी राशि सरकार से अनुमति सहित श्रीमंत ने ही दिलवाई। दोस्तों सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सीवर योजना से बर्वाद शिवपुरी की 50 से अधिक मुख्य सड़कों का निर्माण भी उनके ही प्रयासों से सम्भव हुआ। धमाका के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला ही नहीं बल्कि शहर क़े अनेक प्रबुद्धजन उनके कार्यकाल की मिसाल देते हैं और कामना करते हैं की किसी भी रूप में उनका सानिध्य शिवपुरी को सदैव मिलता रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें