शिवपुरी। हमने नपा और pwd को अक्सर बजट का रोना रोते देखा है लेकिन ये विभाग बजट ठिकाने कैसे लगाते हैं इसकी नजीर आज देखने मिली ज़ब शहर की गाँधी नगर कॉलोनी की अच्छी खासी डामरीकरण वाली सड़क पर रोड रोलर चलता दिखा। यानि अच्छी भली सड़क पर फिर सड़क डाल दी गईं। लोगों ने देखा तो नाराज हुए क्योंकि शहर की अनेक प्रमुख सड़क खराब हालत में हैं उनकी सुध कोई नहीं लेता।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें