
#धमाका न्यूज़ : डीजे ढ़ोल के साथ बेटी के लिए tvs लाकर देश भर में छाए मुरारी चाय वाले का MLA देवेंद्र जैन ने किया घर बुलाकर स्वागत
शिवपुरी। आपको याद होगा बीते रोज बैंड बाजे के साथ अपनी बेटी के लिए मुरारी चाय वाले tvs लाये थे। नाचते गाते मुरारी ने tvs मोपेड हाईड्रा पर टांग रखी थी। मुरारी की ये अदा मीडिया को भाई और मुरारी देश भर में छा गए थे। रविवार को उन्हीं मुरारी चाय वाले का MLA देवेंद्र जैन ने अपने घर बुलाकर स्वागत किया। मुरारी की ख़ुशी का ठिकाना न रहा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें