शिवपुरी। कोलारस थाने में पदस्थ एक ASI ने आज दोपहर कोलारस थाने में जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि कोलारस में आरएसएस का पथ संचलन था, जिसमें एसआई राकेश सिंह बंजारा (निवासी गुना) की ड्यूटी इस पथ संचलन में
लगी थी। ड्यूटी से लौटकर एएसआई ने जहर खा लिया, जब एएसआई की तबियत खराब होने लगी, तब साथी पुलिसकर्मी, एएसआई को कोलारस के अस्पताल में भर्ती कराने लाये जहां उसका उपचार कर शाम को शिवपुरी रेफर कर दिया है।टीआई पर प्रताड़ना के आरोप लगाए
कोलारस थाने में पदस्थ एएसआई राकेश सिंह बंजारा ने थाने में जहर का सेवन कर करने का जो कारण मीडिया को बताया उसके अनुसार उसे कोलारस टीआई अजय जाट द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, उसके खिलाफ लगातार लिखा पढ़ी की जा रही थी।
राकेश बंजारा ने बताया कि कोलारस थाना पुलिस ने कुछ दिन पूर्व दो वाहन पशुओ से भरे पकडे थे, जिसमे एक वाहन को कोलारस टीआई अजय जाट ने लेन देन कर छोड दिया था, बचे एक वाहन पर मुझसे कार्रवाई कर लिखा पढ़ी करने की कह रहे थे, मैंने कहा कि जब मैं इस वाहन को जब्त करने वाली टीम में नहीं था तो कार्रवाई क्यो करू।
इस बात से नाराज टीआई ने मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और मेरे खिलाफ झूठी लिखा पढी वरिष्ठ अधिकारियों सहित रोजनामचे में कर रहे थे। इस मानसिक प्रताडना से तंग होकर मैने जहर का सेवन कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें