शिवपुरी। देश के पहले पीएम जन मन आवास के लोकार्पण करने शिवपुरी के हातोद सहित कोलारस के कार्यक्रम में सोमवार को शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज फिर लोगों के दिल जीतने का काम किया। उन्होने बिना नाम लिए अपनी पत्नी प्रिय दर्शनी राजे के कहने पर कोलारस के फेमस लौकी के हलवा का स्वाद चखा साथ ही उसे पैक करवाकर अपने साथ भी ले गए।(इस दौरान दुकान मालिक विनोद से उनकी शानदार बातचीत भी हुई सुनिए।)
बता दें की चुनाव प्रचार के समय उनकी पत्नी जिले के विभिन्न स्थानों पर पहुंची थी और दाल बाटी के साथ फेमस आईटम के स्वाद भी चखे थे।
किया ट्वीट लिखा
कोलारस (शिवपुरी) के स्पेशल लौकी के बने इस स्वादिष्ट हलवा की कुछ अलग ही बात है!
अगली बार कोलारस आयें तो विनोद रजाले जी की मशहूर मिठाई की दुकान पर ज़रूर रुकें।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें