शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन सतनवाडा स्थित यूआईटी आरजीपीवी कॉलेज शिवपुरी में सौर ऊर्जा की 10 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
बता दें कि वर्तमान में सौर ऊर्जा की बढ़ती हुई लोकप्रियता और उपयोगिता से ही यह निश्चित है कि भविष्य में भी इस क्षेत्र में अधिक से अधिक जनशक्ति की आवश्यकता होगी इस उद्देश्य के साथ गवर्नमेंट आफ इंडिया एनएसडीसी द्वारा स्पॉन्सर्ड क्रिस्प भोपाल द्वारा 10 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हाइब्रिड मोड में यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी में किया गया। इस कार्यशाला में टीचर्स को प्रशिक्षण दिया गया जिससे कि वह छात्रों को सोलर के क्षेत्र में अधिक से अधिक जानकारी दें। यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी में पावर इंजीनियरिंग रिन्यूएबल एनर्जी लैब की स्थापना की गई है जिसमें सभी प्रतिभागी शिक्षकों को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भिन्न-भिन्न उपकरणों के उपयोग के बारे में बताया गया। कार्यशाला की सफलता को देखते हुए समापन समारोह में संस्था के निदेशक प्रोफेसर एससी चौबे ने बताया कि आगे भी प्रदेश के अन्य शिक्षकों को ट्रेनिंग दिए जाने की योजना है जिससे कि प्रदेश के अधिक से अधिक छात्र लाभांवित हो सकें।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें