Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात करने, आम लोगों को परेशान करने वाले 11 आरोपियो को गिरफ्तार किया

गुरुवार, 28 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करवाई की, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात करने वाले व आम लोगों को परेशान करने वाले 11 आरोपियो पर कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पार्क, आमजनो के घूमने कि लिये बने स्थानो पर पुलिस बल उपलब्ध कराने एवं आमजनो को कोई परेशानी न हो इस हेतु  पुलिस अधीक्षक व्दारा निर्देशित किया गया है आज दिनांक 28.11.24 को सूचना मिली कि शहर में लक्ष्मीनिवास के पीछे, सर्किट हाउस रोड, झिरिया मंदिर, मटका पार्क, अस्पताल चौराहा, मनियर, फतेहपुर रोड मंगलम भवन, कमलागंज स्थानो परपर कुछ असामाजिक व्यक्ति उत्पात कर रहे है सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुये कोतवाली प्रभारी टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा अलग-अलग टीमो को सूचित कर कार्यवाही करने हेतु उक्त स्थान पर भेजा गया टीम द्वारा दविश दी गई जो मौके से आरोपीगण 1. धर्मेन्द्र पुत्र विष्णु बाथम उम्र 22 साल नि० लक्ष्मीनिवास सराय 2. साबिर पुत्र शहजाद खांन उम्र 32 साल नि0 कमलागंज 3. लोकेश पुत्र प्रेमप्रकाश शर्मा उम्र 49 साल नि0 शास्त्रीनगर 4. संजीव त्यागी पुत्र मंगलदास उम्र 50 साल नि० खेडापित मंदिर झांसी रोड 5. आकाश पुत्र सुरेश कुशवाह म्र 28 साल नि० कलेक्टर कोठी रोड 6. राधेश्याम पुत्र श्यासीराम धाकड उम्र 39 साल नि० नमोनगर 7. आनन्द पुत्र भगवान लाल कुशवाह म्र 35 साल नि0 ग्वालियर बायपास 8. राहुल पुत्र बनवारीलाल वर्मा उम्र 30 साल नि0 फतेहपुर 9. अच्छी पुत्र सियानन्द रजक उम्र 23 साल नि0 फतेहपुर 10. आमिर पुत्र स्वं. अयूब खांन उम्र 24 साल नि0 कमलागंज 11. समीर पुत्र ईशाक खांन उम्र 28 साल नि0 कमलागंज शिवपुरी के उत्पात करते मिले उक्त व्यक्तियों को तत्काल ही क्रमशः इस्त.क. 184,185,186,187,188,189,190,191,192,193,194/24 धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणों को एसडीएम न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया।
ग्यारह आरोपीगणों व्दारा थाना पर भविष्य में लडाई झगडा न करने की बात स्वीकार की एवं भविष्य में अच्छी तरह रहना बताया थाना कोतवाली पुलिस व्दारा सार्वजनिक क्षेत्रो व आमजनो के घूमने वाले स्थल पार्को व मुख्य चौराहो पर लगातार पुलिस बल तैनात किया जाकर असामाजिक तत्वो के विरुध्द कार्यवाही की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगी।
इनकी रही सराहनीय भूमिकाः.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली कृपाल सिंह राठौड, सउनि० अमृतलाल, प्र०आर० 504 उदल गुर्जर, प्र०आर० 15 रघुवीर पाल, प्र०आर० 335 महेश भास्कर, आर0 631 अजय यादव, आर0 767 अजीत राजावत, आर० अनीत बुनकर, आर० अंकित शर्मा, आर० विजय निगम की विशेष भूमिका रही।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129