अत्याधुनिक और एक से बढ़कर एक डिजाइन भी उपलब्ध
विजयवर्गीय फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ने 1992 से लगातार सफर करते हुए 32 साल पूरे किए हैं और इस बीच ग्राहकों का विश्वास अर्जित करते हुए आज उच्च मुकाम हासिल कर लिया है। यहां आपको अत्याधुनिक और नई वैरायटी, ब्रांडेड क्वालिटी आइटम, खास ऑफर, फाइनेंस सुविधा के साथ भारी डिस्काउंट पर उल्पब्ध करवाए जा रहे हैं। जब हमने शो रुम के संचालक आशीष विजयवर्गीय, अभिषेक विजयवर्गीय से पूछा कि इस बार क्या खास है तो उनका कहना था, हम हर बार कुछ खास अपने ग्राहकों को देते आए हैं इस बार पूरे 70% का डिस्काउंट दे रहे हैं, जिससे ग्राहक को एक छत के नीचे फर्नीचर औरइलेक्ट्रॉनिक्स की संपूर्ण रेंज विजयवर्गीय पर उपलब्ध हो सके। हमारे पास वो ब्रांडेड आइटम मौजूद हैं जो आपको महानगर के अलावा शिवपुरी में और कहीं उपलब्ध नही होंगे। तो फिर देर मत कीजिए आज ही आइए और पहले आकर मनपसंद के आइटम साथ घर ले जाइए। खास बात ये है कि शुभ विवाह के मौके पर अपनी लाडली को दीजिए एक से बढ़कर एक डिजाइन के उपहार जो हमने खास आपके लिए रेडी स्टॉक में मंगवाए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें