शिवपुरी। जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के संचालक अमित गोयल सेठ ने बीती रात अपनी बहिन दीपा गोयल की याद में जिला अस्पताल जाकर रक्तदान किया, अमित अब तक 25 बार बल्ड डोनेट कर चुके हैं। खास बात ये है कि अमित खुद तो रक्तदान करते ही हैं बल्कि रक्तवीरो से भी ब्लड डोनेट कराते हैं। जरूरत होने पर टीम रक्तदान करती है, सबसे ज्यादा ब्लड डोनेट अभी तक थैलेसिमिया बच्चो के लिए समिति कर चुकी है। इसी क्रम में जब 9 नवंबर 2024 को समिति के अध्यक्ष अमित गोयल सेठ की बहन का जन्मदिन था जो अब इस दुनिया में नही है। इसी रात जब 11.50 मिनट पर ब्लड बैंक से भानु प्रताप रेकबार का कॉल आया कि एक 2 साल की बच्ची सेंकी आदिवाशी निवासी ग्राम उमरी को अर्जेंट बी प्लस ब्लड की जरूरत है तो बस अमित गोयल सेठ ने अस्पताल जाकर रक्तदान किया और इस तरह अपनी बहन के जन्मदिन पर बल्ड डोनेट कर उसे याद किया। अमित गोयल ने बहिन के जन्मदिन पर अन्नकूट का प्रसाद भी बांटा।अमित ने कहा कि मेरा सभी से निवेदन है कि सभी रक्तदान जरूर किया करे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें