Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: "कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी" का "रोबिनहुड अंदाज", "नगर के छोटे से लेकर बड़े प्रेम, मधुरम सहित 28 मिष्ठान विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर छापामारी", "25 किलो अमानक मिठाई नष्ट, 15 घरेलू सिलेंडर भी जब्त, इनके यहां पड़े छापे"

गुरुवार, 7 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले में कोई भी कारवाई की जाए लेकिन नजरिया समान हो यानि, "राजा और रंक एक समान" तो मिसाल तो बनती है, जिले के कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी कुछ इसी रोबिनहुड अंदाज में कारवाई के लिए चर्चित होते जा रहे हैं। आज का ताजा मामला है नगर के छोटे से लेकर बड़े 28 मिष्ठान विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर छापामारी का जिसमें उनके निर्देशानुसार, SDM उमेश कौरव ने अपने मार्गदर्शन में आज दिनांक 7/11/2024 को उक्त कारवाई अंजाम दी। जिसमें लगभग 25 किलो मिठाई का विनिष्टीकरण किया गया, जो खाने ओर विक्रय के योग्य नहीं थी। साथ ही 15 घरेलू सिलेंडरों को भी जब्त किया गया जिनका गलत ढंग से व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था। जिन दुकानों पर टीम पहुंची उनमें निम्नानुसार दुकाने शामिल हैं।
1. विजय सिंह गुर्जर स्वीट्स कस्टम गेट शिवपुरी
2. सीताराम कचौड़ी कस्टम गेट शिवपुरी 
3. दम्मू पहलवान डेयरी, कस्टम गेट शिवपुरी 
4. शर्मा मिष्ठान भंडार, सदर बाजार शिवपुरी।
5. प्रेम स्वीट्स, माधव चौक शिवपुरी
6. न्यू मधुरम स्वीट्स माधव चौक शिवपुरी 
7. यादव मिष्ठान भण्डार माधव चौक शिवपुरी 
8. लक्ष्मी मिष्ठान भण्डार माधव चौक शिवपुरी 
9. बंसल पेठा माधव चौक शिवपुरी 
10 लक्ष्मी मिष्ठान कमलागंज शिवपुरी 
11. बालाजी स्वीट्स , ग्वालियर बायपास शिवपुरी।
12. नानी नास्ता पाइंट ग्वालियर बायपास शिवपुरी।
13 यादव मिष्ठान भण्डार अस्पताल चौराहा। 14. सिंघल मिष्ठान भण्डार, अस्पताल चौराहा।
15. आनंद डेयरी व स्वीट्स अस्पताल चौराहा शिवपुरी के प्रतिष्ठान शामिल हैं। 
16. गोयल स्वीटस अस्पताल चौराहा शिवपुरी
17. जय गोपाल मिष्ठान पोहरी रोड शिवपुरी।
18. श्रीराम होटल पोहरी रोड शिवपुरी।
19. पण्डित जी होटल पोहरी चौराहा शिवपुरी।
20. अशोक मिष्ठान भण्डार बजरिया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी
21. राज कपूर जैन मिष्ठान भण्डार बजरिया मोहल्ला शिवपुरी
22. वीरेन्द्र स्वीट्स सुभाष चौक पुरानी शिवपुरी.
23- कृष्णा मिष्ठान भण्डार पुरानी शिवपुरी
24. जय मां मिष्ठान भण्डार पुरानी शिवपुरी
25. शिवहरे स्वीट्स फिजीकल रोड शिवपुरी 
26 दौलत सिंह यादव मिष्ठान भण्डार फिजीकल रोड शिवपुरी 
27. सेंसईवाला मिष्ठान भण्डार व डेयरी शिवपुरी 
28. श्री कृष्णा मिष्ठान भंडार झांसी तिराहा शिवपुरी। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129