अचानक आग लगी तो द वर्निंग कंटेनर में रखी ब्रांड न्यू कार, एसयूवी स्वाहा हो गईं। दमकल ने ज़ब तक आग पर काबू पाया तब तक एक करोड़ की बताई जा रहीं न्यू ब्रांड वाहन आग की भेंट चढ़ चुके थे।
एक करोड़ का नुकसान
चालक सावन खान ने बताया कि कंटेनर में नासिक से 4 स्कार्पियो और 2 कार भरकर निकला था। आग कंटेनर के भीतर रखी कार से लगना शुरू हुई थी। घटना में करीब 1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कोलारस पुलिस ने प्रकरण बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
चालक को दूसरे वाहन के चालक ने बताया कंटेंनर में लग रही आग
इस अग्निकांड में जनहानि हो सकती थीं क्योंकि कन्टेनर चालक द वर्निंग कन्टेनर को जलती आग से अनजान चलाते हुए टोल के करीब जा रहा था लेकिन ठीक उसी समय पड़ोस के ट्रक वाले ने आवाज के साथ इशारा कर आग लगने की जानकारी दी (सुनिए चालक सावन खान ने क्या कहा )
जिसके चलते कन्टेनर रोका तो चालक ने उतरकर जान बचाई, कंटेनर में रखे अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सिलेंडर के खत्म होने के बाद पास के होटल से पानी भी डाला। करीब एक घंटे बाद दमकल मौके पर आई। गनीमत रही कि टोल प्लाजा दूर था वर्ना बूथ पर घटना होती तो माजरा कुछ और होता इधर चालक को भी जानकारी मिल गईं अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी।
जिसके चलते कन्टेनर रोका तो चालक ने उतरकर जान बचाई, कंटेनर में रखे अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सिलेंडर के खत्म होने के बाद पास के होटल से पानी भी डाला। करीब एक घंटे बाद दमकल मौके पर आई। गनीमत रही कि टोल प्लाजा दूर था वर्ना बूथ पर घटना होती तो माजरा कुछ और होता इधर चालक को भी जानकारी मिल गईं अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी।
महाराष्ट्र से कार भरकर बिहार जा रहा था कंटेनर
जानकारी के मुताबिक 31 अक्टूबर को कंटेनर महाराष्ट्र के नासिक से 6 कार भरकर बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना हुआ था। आज सुबह उसने जिले की सीमा में प्रवेश किया था। इसी दौरान शनिवार की सुबह 5 बजे गुना-शिवपुरी हाईवे पर बने पूरनखेड़ी टोल प्लाजा से एक किलोमीटर पहले ड्राइवर को कंटेनर में आग भड़कने का पता लगा।
मुड़खेड़ा टोल पर भी लगी थी आग बचाई थी लगज़री कार
कुछ दिन पहले एक कन्टेनर में मुड़खेड़ा टोल प्लाजा पर आग लगी थी ठीक बिंडो पर ज़ब आग भड़की तो चालक हेंड ब्रेक लगाकर चाबी लेकर उतर गया था जिससे परेशानी ये हुई कि कन्टेनर को आगे पीछे नहीं किया जा सका, फिर टोल स्टाफ और पुलिस ने जैसे तैसे आग काबू की जिससे लगज़री वाहन तो बच गए लेकिन टोल के दो बूथों में लगी आग से दस लाख का नुकसान हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें