दावा किया जा रहा वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे हैं संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय खनियाधाना रामगोपाल
रिश्वत मांगने का बताए जा रहे इस वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये रामगोपाल भट्ट संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय खनियाधाना हैं। जब उनके पास एक कर्मचारी संगठन की विकासखंड अध्यक्ष महिला शिक्षक अपने लिए मातृत्व अवकाश मांगने पहुंची उसी दौरान उनसे पांच हजार की मांग की। इस घटना को लेकर अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि जिले में शिक्षा के मंदिर में भी रिश्वत की मांग की जा रही है। वह भी मातृत्व अवकाश मांगने गई महिला से 5000 की रिश्वत मांगते दिखाई दे रहे हैं। इसके पहले भी जब शिक्षिका मातृत्व अवकाश मांगने गई थी तब 3000 मांगे थे आज फिर से गई तब 5000 की रिश्वत मांगी। एक तरफ सरकार महिला संरक्षण के लिए कदम उठा रही है दूसरी तरफ यह संकुल प्राचार्य तू तड़ाक बात कर रहा है। साथ में जिले स्तर पर भी पैसे लिए जाते हैं वीडियो में कहते दिख रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि नहीं देते तो हमारी जेब से काट लेते हैं। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि अब देखते हैं कि जिला शिक्षा अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं। सबकी निगाहें जिला शिक्षा अधिकारी पर टिकी हुई हैं। ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
उक्त संबंध में संकुल प्राचार्य से हमने उनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उनसे बातचीत संभव नहीं हो सकी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें