शिवपुरी। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली नालंदा एकेडमी की टीम द्वारा एक नया कीर्तिमान बनाया गया जिसमें 5 घंटे में संपूर्ण इतिहास की मैराथन क्लास आयोजित की गई। नालंदा एकेडमी के डायरेक्टर अक्षत बंसल सर द्वारा बताया गया की टीम नालंदा के प्रदीप सिंह रावत सर द्वारा कंपलीट हिस्ट्री को 5 घंटे में कराया गया। उन्होंने टीम नालंदा के प्रदीप सिंह रावत और उन सभी विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया जिन्होंने नॉनस्टॉप 5 घंटे बैठने की क्षमता प्रदर्शित की। ये शिवपुरी के विद्यार्थियों में छिपी असीमित क्षमता को भी बताता हैं जिसे केवल निखारने की आवश्यकता है। नालंदा एकेडमी के ब्रांच हेड सुनील सोले सर द्वारा बताया गया की नालंदा अकादमी, शिवपुरी के विद्यार्थियों के लिए बड़े शहरों में दी जाने वाली शिक्षा के गुणवत्ता के स्तर को बनाए रखने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि भारत और मध्य प्रदेश के शिक्षा जगत में शिवपुरी के स्टूडेंट्स की एक अलग पहचान है, फिर चाहे वो न्यायिक सेवा हो, प्रशासनिक सेवा हो या फोर्स के एग्जाम हो या अन्य परीक्षा हो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें