जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले की खनियाधाना पुलिस ने मंगलवार को कफार गांव में नकली डीएपी खाद बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने डीएपी खाद की खाली और भरी बोरियों के साथ भारी मात्रा में नकली डीएपी खाद और खाद बनाने का सामान बरामद किया है। पुलिस ने करीब 2 लाख रूपए की नकली खाद बरामद कर फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि कफार के रहने वाले रसीभान लोधी अपने घर पर भारी मात्रा मे अवैध रूप से डीएपी खाद का निर्माण किए जाने की सूचना मिली थी। मंगलवार को पुलिस ने कफार में रसीभान लोधी के घर पर दबिश दी। यहां पुलिस को देख रसीभान छत के रास्ते भाग निकला। उसके घर के अंदर आंगन में उड़ीसा और गुरुग्राम हरियाणा के फैक्ट्री के नाम की 60 DAP खाद की नकली बोरी मिली। 70 सफेद बोरियों में संदिग्ध कच्चा पदार्थ मिला। जिनसे नकली खाद का निर्माण किया जा रहा था। इसके अलावा 60 DAP खाद की खाली बोरियां भी मिली, जिनमें नकली खाद भर कर बेचा जाना था। पुलिस ने मौके से एक सिलाई मशीन भी बरामद की है। थाना प्रभारी ने बताया कि तत्काल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड खनियाधाना को मौके पर बुलाया गया। उर्वरक निरीक्षक राजेंद्र राजपूत एवं राजकुमार दुबे कृषि विस्तार अधिकारी, कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.खं. खनियाधाना उपस्थित रहे। अवैध भरे हुए कट्टो से नमूना लिया गया और परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
पुलिस ने रसीभान लोधी पर उर्वरक का अवैध रूप से भण्डारण और कालाबाजारी करने पर ईसी एक्ट एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि इन दिनों पूरे जिले में DAP खाद की किल्लत बनी हुई है। किसान खाद गोदाम पर DAP खाद के लिए घंटों लाइन में लगने को मजबूर है, फिर भी उन्हें पर्याप्त DAP खाद नहीं मिल पा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें