मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 65 वर्ष वर्ग में भाग लेते हुए सुनील जैन ने मध्य प्रदेश के शीर्ष खिलाड़ी संतोष कौशिक को हराकर सभी को हैरान कर डाला। कौशिक 20 से ज्यादा नेशनल खेल चुके हैं व नेशनल चैंपियनशिप में कई मेडल जीत चुके हैं | लेकिन जैन के सामने उनकी प्रतिभा बौनी साबित हुई और प्री–क्वार्टर फाइनल में 3–2 से हराकर प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर कर शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया | क्वार्टर फाइनल में हुए एक कड़े मुकाबले में सुनील जैन रीवा के 17 नेशनल खेल चुके विनोद तिवारी से बहुत ही कांटे के मुकाबले में 3–2 से हार जाने के कारण सेमीफाइनल में प्रवेश करने से व कांस्य पदक प्राप्त करने से वंचित रह गए |
कई साल के अनुभवी, देते आए प्रशिक्षण
सुनील जैन बीते कई सालों से शिवपुरी के होनहारों को प्रशिक्षण देते आ रहे हैं। उनसे उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर 80 से अधिक खिलाड़ी नेशनल खेल चुके हैं | लेकिन खास बात ये है कि जिस उम्र में अक्सर लोग रिटायर हो जाते हैं उस उम्र में कोच सुनील जैन ने इस वर्ष से ही प्रतियोगिता में भाग लेना शुरू की है | यानी कि 65 वर्ष की उम्र में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना व जीतना बड़ा कारनामा है, कोई भी व्यक्ति इससे प्रेरणा ले सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें