Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: Air Force's MiG-29 Jet Crashe UP के आगरा में वायुसेना का मिग-29 क्रैश, पैराशूट से सुरक्षित उतरे दोनों पायलेट

सोमवार, 4 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Agra आगरा। Air Force's MiG-29 Jet Crashe उत्तर प्रदेश के आगरा के कागरौल क्षेत्र में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 क्रैश हो गया। अच्छी बात ये रही की उसमें सवार दोनों पायलट ने जैसे ही आसमान में आग लगते देखी तत्काल पैराशूट से उतर गए लेकिन विमान एक खेत में क्रैश हो गया। मौके पर ग्रामीण उसे गिरते देखने, डर जाने, भागने की
                     (देखिए video)
बातचीत करते दिखे। उक्त विमान ने ग्वालियर से उड़ान भरी थी। जहां ग्वालियर बेस से एयर फोर्स की एक्सरसाइज जारी थी। एयरक्राफ्ट मिग-29 ने 2 पायलट के साथ उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी आ गई, नीचे आबादी थी, गांववालों को नुकसान न हो इसका ख्याल रखा और खेतो में प्लेन का गिरा दिया। प्लेन जलकर कबाड़ हो गया। पायलट ने पैराशूट की मदद से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसा उत्तर प्रदेश के आगरा के कागरौल क्षेत्र में हुआ। ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े थे, बाद में पुलिस व अन्य टीमें मौके पर पहुंची। 













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129