
#धमाका बड़ी खबर: वाह री राजनीति, पार्षद और नपाध्यक्ष की टसल!, वार्ड में उफन रही नालियां, लोग परेशान
शिवपुरी। शहर की तारकेश्वरी कालोनी वार्ड न 20 स्थित नारियल वाली गली में नालियों की सफाई नहीं हो रही जिससे नाली उफान पर हैं लोग परेशान हो रहे हैं। स्थानीय नागरिक दिव्यांशु वर्मा के अनुसार उनके वार्ड के जैसा मिलनसार और अपने अधिकारों के प्रति सजग पार्षद विजय बिंदास शायद ही किसी वार्ड को मिले लेकिन उनको मुखर कहने की राजनीति में सजा दी जा रही है, नपाध्यक्ष और उनके बीच द्वंद के चलते वार्ड में हमारे हिस्से की सफाई भगवान भरोसे है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं, हमने सीएमओ से लेकर सभी से बात की लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें