
#धमाका अलर्ट: नोहरीखुर्द में बनाया नवीन मुक्तिधाम, अब मेडीकल कालेज शिवपुरी के पास पुराने मुक्तिधाम का उपयोग प्रतिबंधित, यहां नहीं होगा अंतिम संस्कार
शिवपुरी। नोहरीखुर्द में नवीन मुक्तिधाम बनाकर उसकी शुरुआत कर दिए जाने के चलते, अब मेडीकल कालेज शिवपुरी के पास वाले पुराने मुक्तिधाम का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है। एसडीएम उमेश कौरव ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद शिवपुरी के पत्र क्रमांक/न.पा.प./2024/4916 शिवपुरी दिनांक 12.11.2024 के द्वारा नोहरीखुर्द मेडीकल कालेज के पास पुराना मुक्तिधाम संचालित था, उसके स्थान पर नोहरीखुर्द में विधिवत भूमि आवंटन कराकर नवीन मुक्तिधाम का निर्माण कर संचालित करा दिया गया है। नोहरीखुर्द मेडीकल कालेज के पास स्थित पुराने मुक्तिधाम को प्रतिबंधित करने हेतु उल्लेख किये जाने एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी समक्ष में यह व्यक्त किया कि नोहरीखुर्द मेडीकल कालेज के पास स्थित पुराने मुक्ति धाम में जाने हेतु शव यात्राओ के दौरान जनसामान्य, वाहनों के आवागमन से मेडीकल कालेज सह-अस्पताल का मार्ग अवरूद्ध हो जाने की स्थिति निर्मित हो जाती है, जिससे अस्पताल में जाने वाले मरीज एवं उनके परिजन कतिपय परेशानी में पड़ते हैं साथ ही उन्हें विलंव का सामना करना पडता है, जिसके फलस्वरूप मरीजों को तत्परता पूर्वक उपचार मिलने में बाधा उत्पन्न होने के कारण किसी प्रतिकूल परिस्थिति से बचने के लिये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए ग्राम नोहरीखुर्द में मेडीकल कालेज शिवपुरी के पास स्थित पुराने मुक्तिधाम में जनसामान्य का प्रवेश एवं उपयोग प्रतिबंधित किये जाने का आदेश पारित किया गया है। तथा आदेशित किया गया है कि ग्राम नोहरीखुर्द में निर्मित उक्त नवीन मुक्तिधाम का उपयोग किया जावे। यह सूचना सर्व साधारण के सूचनार्थ प्रकाशित की जा रही है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग व जिला शिवपुरी (म.प्र.)

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें