शिवपुरी। शहर कोतवाली "अंधे कत्ल के स्पेशलिस्ट" "टीआई कृपाल सिंह राठौड़" के हवाले कर दी गई है। कृपाल सिंह इसके पूर्व देहात, फिजिकल थाना संभाल चुके हैं, साथ ही सायबर सेल का भी संचालन किया है। व्यवहार से कूल कृपाल सिंह को अच्छा खासा अनुभव है, इसी के चलते एसपी अमन सिंह राठौड़ ने कृपाल का चयन किया है। जहां अब कोतवाली में कृपाल की एक और परीक्षा होगी। बता दें कि बीते रोज सुरवाया कांड में युवक की मौत के बाद 24 घंटे पोहरी चौराहा जाम कांड में कोतवाली टीआई रोहित दुबे को जनता की जिद पर लाइन अटैच किया गया था। तबसे कोतवाली प्रभार में थी अब कोतवाली की कमान टीआई कृपालसिंह को मिल गई है। एसपी अमनसिंह ने सोमवार को आदेश जारी किया जिसमें टीआई कृपाल सिंह राठौड़ को सिटी कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी है। शिवपुरी में ही पदस्थ रहते कृपालसिंह को एसआई से टीआई पद पर प्रमोशन मिला है और कुछ समय पहले ही मुरैना जिले से शिवपुरी वापसी हुई है। वापसी के बाद पुलिस लाइन शिवपुरी में पदस्थ थे। अब कोतवाली की जिम्मेदारी मिल गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें