
#धमाका बड़ी खबर: द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के शिवपुरी दौरे की हुई शुरुआत, इंदरगढ़ में हुई नारद की हत्या के बाद पहुंचे उसके घर, बांटा दुःख, दिए निर्देश
शिवपुरी। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शनिवार 30 नवंबर को शिवपुरी के एक दिन के भ्रमण पर हैं। इस दौरान अनेक कार्यक्रम में शामिल होंगे। आप कुछ देर पहले जिले की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं। अपने दौरे की शुरुआत सुभाषपुरा स्थित ग्राम इंदरगढ़ के दौरार से की है। यहां गत दिवस दो पक्षों में विवाद हुआ था। इस दौरान मारपीट की घटना में घायल नारद जाटव की मौत हो गई थी। जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज मृतक के परिजनों से मिलने ग्राम दौरार पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त कीऔर कहा कि परिवार के लिए यह अत्यंत दुख का समय है। हम परिवार के साथ हैं। इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के लिए फिर से कहा है और पुलिस प्रशासन को भी निर्देश दिए हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें