शिवपुरी। डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के कराते खिलाड़ियों ने पचमढ़ी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। स्पोर्ट्स कराते संघ जिला शिवपुरी के महासचिव सेसुई हितेंद्र सिंह डांडे ने बताया कि 8 से 9 नवम्बर 2024 को पचमढ़ी में मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते संघ KIO द्वारा राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता मध्य प्रदेश कराते संघ के महासचिव शिहान महेश कुशवाहा एवं अध्यक्ष सैंसुइ राजेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले से चार खिलाड़ियों ने भाग लिया और चारों खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर जिला शिवपुरी का नाम रोशन किया। टीम के कोच चंद्रदीप सिंह डांडे एवं मेनेजर समीर प्रजापति के साथ टीम पंचमढ़ी गई थी। खिलाड़ियों ने तीन सिल्वर मेडल एवं एक ब्रांज मेडल जीते।
प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों के नाम
रुद्र प्रताप सिंह परमार - सिल्वर मेडल, अद्वविता राजेश कुमार - सिल्वर मेडल,खुशी कुशवाहा - सिल्वर मेडल, हर्षिता मांझी - ब्रांज मेडल।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विजेता खिलाड़ियों एवं कोच मेनेजर को फिजिकल कॉलेज शिवपुरी के प्राचार्य श्री जगदीश मकवाना, वीरेंद्र वर्मा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर राजेश कुमार शर्मा एवं जिला खेल अधिकारी शिवपुरी डॉ. के.के.खरे ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी एवं खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं आशीर्वाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें