Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका अच्छी खबर: युवा वैज्ञानिक सम्मेलन गुवाहाटी के लिए शिवपुरी के युवा होनहार छात्र पंकज जालौन का चयन

शनिवार, 23 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
* पर्यावरण संरक्षण पर नई रणनीतियां प्रस्तुत करेंगे
शिवपुरी। मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के होनहार छात्र और नवाचार के प्रति समर्पित शोधकर्ता, शिवपुरी जिले के निवासी पंकज जालौन, का चयन युवा वैज्ञानिक सम्मेलन (Young Scientist Conference) के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम आईआईएसएफ 2024 (IISF 2024) के तहत आईआईटी गुवाहाटी में 30 नवंबर से 3 दिसंबर, 2024 के बीच आयोजित होगा। पंकज का शोध विषय "इनोवेटिव क्लाइमेट एक्शन स्ट्रेटेजीजः मिटीगेटिंग एनवायरनमेंटल इम्पैक्ट्स एंड ड्राइविंग सस्टेनेबल चेंज" है, जिसमें वे पर्यावरणीय चुनौतियों के समाधान के लिए अभिनव रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।
उनके शोध को उत्कृष्ट गुणवत्ता और समकालीन प्रासंगिकता के आधार पर विशेषज्ञों ने चुना है। सम्मेलन में उनकी प्रस्तुति न केवल शोधकर्ताओं बल्कि समाज के लिए भी नई संभावनाओं के द्वार खोल सकती है।
पंकज जालौन का अब तक का सफर
पंकज न केवल एक मेहनती छात्र हैं, बल्कि एक कुशल शोधकर्ता भी हैं। वर्तमान में वे मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भोपाल से साइकोलॉजी ऑनर्स की पढ़ाई कर रहे हैं। उनका करियर नवाचार और शोध में उल्लेखनीय उपलब्धियों से भरा हुआ है:
ऑर्बिटएक्स इंडिया एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड में "रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल" परियोजना पर काम किया। 2022 में दुबई में आयोजित एक्सपो-साइस एशिया में "मेन्टल स्ट्रेस इन टीन्स" पर अपने शोध के लिए गोल्ड मेडल जीता।
2021 में पोलैंड के ई-नोवेट में सिल्वर अवार्ड प्राप्त किया। इडोनेशिया में यंग मुस्लिम साइंटिस्ट्स की अंतरराष्ट्रीय अविष्कार प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता। पंकज ने तीन शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और उनकी पुस्तक "ए गाइड टू पॉजिटिव पेरेंटिंग एंड चाइल्ड साइकोलॉजी" को व्यापक सराहना मिली है।
आईआईएसएफ 2024 के बारे में
आईआईएसएफ 2024 का उद्देश्य विज्ञान, तकनीकी नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देना है। इस वर्ष सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, सतत कृषि, ग्रीन केमिस्ट्री और पर्यावरणीय नीतियों जैसे विषयों पर चर्चा होगी। आईआईटी गुवाहाटी में होने वाला यह सम्मेलन शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और नीति निर्माताओं के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान का एक प्रमुख मंच है।
प्रेरणा का स्रोत
पंकज का यह चयन उनके अथक परिश्रम और नवाचार के प्रति समर्पण का परिणाम है। उनके प्रयास न केवल पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में सहायक हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को प्रेरणा भी देते हैं। उनका शोध और योगदान न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में सतत विकास को नई दिशा प्रदान कर सकता है। डेली ऑनलाइन खबरों का स्टेशन mamakadhamaka.com उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129