
#धमाका अलर्ट: किसान भाइयों, करैरा में सोमवार से खाद्य टोकन वितरण महाविद्यालय प्रांगण में किए जाएंगे
करैरा (शिवपुरी)। किसानों को आसानी से खाद वितरित हो सके इसके लिए खाद वितरण टोकन व्यवस्था में बदलाव किया गया है, अब यह टोकन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने सोमवार से टोकन शासकीय महाविद्यालय करेरा के प्रांगण में वितरित किए जाएंगे। जानकारी देते हुए एसडीएम अजय शर्मा ने बताया कि अभी हाल ही में कृषि उपज मंडी से टोकन वितरण व्यवस्था चल रही थी, जो खाद गोदाम से काफी दूरी पर होने से कृषकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। किसानों को परेशान ना होना पड़े इसलिए सोमवार 11 नवंबर से महाविद्यालय से टोकन वितरण व्यवस्था संचालित की जाएगी। महाविद्यालय से गोदाम बहुत नजदीक है व शहर के मुख्य स्थान पर होने से किसानों को काफी सुविधा होगी। महाविद्यालय पर खाद्य वितरण टोकन व्यवस्था स्थल पर जेसीबी से समतलीकरण कराया गया। किसानों को पानी पीने की व्यवस्था भी की गई है। आज नई वितरण व्यवस्था स्थल महाविद्यालय करैरा पर एसडीएम अजय शर्मा, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी पूरन सिंह कुशवाह, उप यंत्री अभय सिंह ,मार्केटिंग प्रबंधक भगवत सक्सेना, गोदाम प्रभारी दीपक यदु, कृषि विभाग से केशव शर्मा सहित अन्य अधिकारी गणों ने व्यवस्था देखी। उल्लेखनीय है की गत दिवस प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने भी खाद टोकन वितरण व्यवस्था का अवलोकन किया था।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें