पशु रक्षक संघ के अध्यक्ष ललित गर्ग ने बताया कि शहर में हम घायल पशुओं के उपचार और इलाज का काम वर्षों से कर रहे हैं। ऐसे में जब लोगों के बीच पहुंचने पर हमें ज्ञात हुआ कि शिवपुरी शहर में रोटी बैंक की शुरुआत की जाए ताकि बचे हुए खाने का उपयोग लोगों के घरों से निकलकरगोशालाओं तक पहुंचे और इसलिए हमने जब इस रोटी बैंक के संबंध में समाजसेवी दीपक पाइप वालों से बात की तो वह बोले मेरी पत्नी धनवती गुप्ता का 4 जुलाई 2024 को निधन हो गया था वह हमेशा गाय के साथ पशुओं को रोटी खिलाकर उनकी सेवा में रहती थीं।इसलिए मैंने सोचा क्यों न उनकी स्मृति में रोटी बैंक के लिए वाहन उपलब्ध कराऊं ताकि उनकी प्रत्यक्ष मौजूदगी न होने के बाद - उनका सेवा कार्य चलता रहे।
इसलिए पशुरक्षक संघ को हमने बैट्री चलित वाहन दिया है जिसे चार्ज करने की आवश्यकता रहेगी। इसमें पेट्रोल और डीजल का कोई खर्च नहीं रहेगा। धनतेरस को ये वाहन आ गया और हमने पशु रक्षक संघ को प्रदान कर दिया और दीपावली के दिन से उसकी शुरुआत शहर में हो गई।
व्यवसाई भरत अग्रवाल नरियल वाले उठाएंगे बिजली भार
एक दिन में 10 यूनिट बिजली इस रोटी बैंक वाहन को चार्ज करने में लगती है जिसकी स्वीकृति समाजसेवी भरत अग्रवाल द्वारा दी गई। इस रोटी बैंक के कार्य को पशु रक्षक संघ के अध्यक्ष ललित गर्ग, मोहित धाकड़, डोनेशन कलेक्शन और अक्षित सक्सेना मैनेजमेंट काम को देखेंगे।
एक दिन में 12 वार्डों में जाकर रोटी व 1 रुपया लोगों से लेगा वाहन
पशु रक्षक संघ के अध्यक्ष ललित गर्ग ने बताया कि शहर के 12 वार्डों में जाकर हम पशुओं के लिए रोटी और 1 रुपया कलेक्ट कर रहे हैं। अब तक हम 3200 रोटी और इतनी ही सिक्के गोसेवा के लिए लोगों से हमें मिल चुके हैं। गोशाला और कांजी हाउस के पशुओं की सेवा करना पशु रक्षक संघ ने लक्ष्य बनाया है।
बीमार गायों को भोजन मिलेगा
सबसे अधिक परेशानी उन पशुओं के उपचार में आती है जो चोटिल होकर गोशाला या फिर कांजी हाउस पहुंचते हैं। क्योंकि यह सूखी घांस और भूसा नहीं खा पाते। ऐसे में इनको रोटी सब्जी और घर का खाना मिल जाए तो यह जल्द स्वस्थ हो सकते हैं इसलिए यह शुरुआत की।
ललित गर्ग, अध्यक्ष पशु

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें