Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: नगर में तेज धमाके की आवाज से दहला शिवपुरी, पार्षद तारा राठौर के घर की खिड़की उखड़ी, कंट्रोल रूम ने कहा, सुपर सोनिक बूम की थी आवाज, लोग बोले, भूकंप तो नहीं ?

बुधवार, 6 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। एक साल के भीतर बुधवार को दूसरी बार शहर में तेज धमाके की आवाज से लोग थर्रा गए। एकाएक जोरदार आवाज हुई तो शहर के कई हिस्सों में लोगों को महसूस हुआ कि उनके घर के बाहर ही कोई सिलेंडर विस्फोट हुआ लेकिन बाहर देखा तो कुछ नजर नहीं आया लेकिन तीव्र आवाज ने लोगों को देहशत में डाल दिया। ये आवाज बीच शहर से लेकर ग्वालियर बायपास, गुना नाके से लेकर कई हिस्सों में साफ तौर पर सुनी गई। धमाका को लगातार पाठकों के फोन आए लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। इधर लोगों का कहना है कि भूकंप की आवाज थी जो अंदर गहराई में आए तो आवाज करता है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। तो दूसरी तरफ पुलिस कंट्रोल रूम ने कहा किसी तरह के जमीनी विस्फोट की जानकारी नहीं मिली लेकिन आसमान में उड़ने वाले सुपर सोनिक बूम की ये आवाज हो सकती है। कंट्रोल रूम प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि जहां तक मुझे जानकारी है, सुपरसोनिक गति से चलने वाले विमानों से उत्पन्न होने वाली आवाज़ को सोनिक बूम कहते हैं, यह एक तेज और चौंका देने वाली आवाज़ होती है, यह आवाज़ जमीन पर बम विस्फोट या बादलों की गड़गड़ाहट जैसी होती है। आम तौर पर, सोनिक बूम को एक गहरे दोहरे "बूम" के रूप में सुना जाता है। हालांकि जिला प्रशासन अपने स्तर पर अभी और पता लगाने की कोशिश कर रहा है।
तारा राठौर पार्षद के भाई राजकुमार की हिली खिड़की 
इधर फिजिकल गणेश मंदिर गली में बीजेपी के पार्षद तारा राठौर के भाई राजकुमार के घर भी धमाका हुआ, तेज आवाज से उनके घर की खिड़की हिल गई। 
What is Sonic Boom: क्या होता है सोनिक बूम, जिसकी आवाज़ से सहम गया था पेरिस और इंडिया में बेंगलुरु
supre sonic or sonoc boom: बीते रोज अजीबोगरीबी आवाज की वजह से फ्रांस के पेरिस शहर में कई लोगों के घरों की खिड़कियां टूट गईं और लोग घरों से बाहर आ गए थे। कुछ लोगों को लगा कि यह कोई बम धमाके की आवाज है लेकिन ऐसा कुछ नहीं था बल्कि यह सोनिक बूम की आवाज थी। लेकिन पेरिस पुलिस ने पुष्टि की थी कि ये शोर पास से एक गुज़रने वाले फाइटर प्लेन से हुआ, जो कि सोनिक बूम की आवाज थी। कुछ इसी तरह की घटना बीते दिनों बेंगलुरु में भी सामने आई थी, जिसने लोगों को असमंजस में डाल दिया था। दरअसल जब कोई चीज ध्वनि या आवाज की रफ्तार से भी ज्यादा तेज रफ्तार से हवा से गुजरती है तो विस्फोट जैसी आवाज पैदा होती है। इस आवाज को ही सोनिक बूम कहा जाता है।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129