तारा राठौर पार्षद के भाई राजकुमार की हिली खिड़की
इधर फिजिकल गणेश मंदिर गली में बीजेपी के पार्षद तारा राठौर के भाई राजकुमार के घर भी धमाका हुआ, तेज आवाज से उनके घर की खिड़की हिल गई।
What is Sonic Boom: क्या होता है सोनिक बूम, जिसकी आवाज़ से सहम गया था पेरिस और इंडिया में बेंगलुरु
supre sonic or sonoc boom: बीते रोज अजीबोगरीबी आवाज की वजह से फ्रांस के पेरिस शहर में कई लोगों के घरों की खिड़कियां टूट गईं और लोग घरों से बाहर आ गए थे। कुछ लोगों को लगा कि यह कोई बम धमाके की आवाज है लेकिन ऐसा कुछ नहीं था बल्कि यह सोनिक बूम की आवाज थी। लेकिन पेरिस पुलिस ने पुष्टि की थी कि ये शोर पास से एक गुज़रने वाले फाइटर प्लेन से हुआ, जो कि सोनिक बूम की आवाज थी। कुछ इसी तरह की घटना बीते दिनों बेंगलुरु में भी सामने आई थी, जिसने लोगों को असमंजस में डाल दिया था। दरअसल जब कोई चीज ध्वनि या आवाज की रफ्तार से भी ज्यादा तेज रफ्तार से हवा से गुजरती है तो विस्फोट जैसी आवाज पैदा होती है। इस आवाज को ही सोनिक बूम कहा जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें