शिवपुरी। जिला शिवपुरी के ब्लॉक बदरवास स्थित शासकीय हाई स्कूल दीवान की बामौर (बामौर कलाँ ) स्कूल में मड़ीखेड़ा ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना अंतर्गत प्रतियोगिता एवं रैली, चित्रकला पंपलेट पोस्टर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी ग्रामीणों को जल जीवन मिशन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम कु. बिट्टी कुशवाह, द्वितीय कु. लक्ष्मी कुशवाह और तृतीय स्थान पर की. वंदना पाल ने अपने स्थान को पक्का किया इन प्रतिभागियों को शील्ड गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। सभी छात्रों ने जल से संबंधित हेडपंप ,कुआ ,तालाब ,नदी, वृक्ष,नहर पानी की टंकी , नल इत्यादि से संबंधित चित्र बनाएं सभी ग्रामीण जनों को नल से जल जल जीवन मिशन और गंदे पानी से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसमें ग्रामीण जन एवं स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री मोहन कुमार शुक्ला "फौजी" एवं स्कूल टीचर स्टाफ में अतिथि शिक्षक लोकेश सोनो, मनोज शर्मा, गणेश राम केवट सहित माध्यमिक विद्यालय के कमलेश कुशवाह जी भी उपस्थित रहे। साथ ही ISA ह्यूमन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन,
PIU ग्वालियर कम्युनिटी मोबिलाइजर प्रियंका परिहार व विवेक सोलंकी शामिल थी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें