शिवपुरी। कै.श्रीमंत माधो राव सिंधिया प्रथम की जयंती आज दिनांक 6 नवंबर 2024 को प्रात 10.30 बजे माधो महाराज जी की प्रतिमा स्थल माधव चौक पर सादगी पूर्ण ढंग से मनाई गई। समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण मित्तल मुन्ना भैया, संयोजक मोहन मधुर, उपाध्यक्ष राहुल गर्ग, विपिन शुक्ला, राजकुमार शर्मा राजू , एडवोकेट जितेंद्र गोयल, वासुदेव राठौर, उत्तम बंसल, ब्रज दुबे ने इस अवसर पर उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने बाले सर्ब श्री नेहा यादव, राजू बाथम, राकेश गुप्ता, हरिओम राठौर, हरबीर सिंह रघुवंशी, एवं इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित राजनैतिक, सामाजिक, एवं गणमान्य नागरिकों को कार्यक्रम में संमिलित होने पर आभार व्यक्त किया है। आयोजकों में इस अवसर पर अपने उद्धबोधन में बताया कि इस समिति का गठन वर्ष 1976 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त माधव राव सिंधिया के मार्गदर्शन में किया गया था।तब से लेकर अब तक लगातार प्रति वर्ष शिवपुरी की स्थापना करने बाले कैलास वाशी माधो महाराज प्रधम को स्मरण करते हुए बताया कि दूर दृष्टि पूर्ण सौ वर्ष पूर्ण उनके द्वारा किये गए निर्माण कार्य किये गए।
छतरी पर भी हुआ कार्यक्रम
कै. श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी (अम्मा महाराज) समारोह समिति शिवपुरी ने कै. श्रीमंत माधौ महाराज सिंधिया जी (प्रथम) की जयंती छत्री परिसर स्थित प्रतिमा स्थल पर मनाई गई। कार्यक्रम में लायंस क्लब अध्यक्ष सौरभ सांखला सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें