शिवपुरी। वैसे तो कुछ अन्य सजग लोग भी शिवपुरी में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए समय समय पर पत्राचार करते हैं लेकिन कोर्ट रोड़ शिवपुरी पर रहने वाले किशोर कुमार खंडेलवाल ने जो एक पत्र रेल सुविधाओं की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा है, वह खास बन पड़ा है, इस पत्र के बाद शिवपुरी रेलवे के अधिकारी खंडेलवाल से मिलने पहुंचे। उनकी मांगों को ध्यान से सुना।
ये मांग रखी उनके समकक्ष खंडेलवाल ने
* शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित माल गोदाम निर्माण हो।
* पार्सल सुविधा प्रारंभ की जाए।
* आगरा ग्वालियर पैसेंजर को शिवपुरी तक संचालित किया जाए। जो ग्वालियर में 8 घंटे खड़ी रहती है।
* रेलवे मेंटीनेंस यार्ड एवं वॉशिंग पिट का निर्माण कराया जाए।
* शिवपुरी गुना ग्वालियर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य जल्द करवाएं।
* शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर अभी सिर्फ एक ओवरब्रिज है, भविष्य को देखते हुए एक और ओवरब्रिज बनवाएं।
* रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट व एस्कलेटर की सुविधा प्रारंभ कराएं।
* शिवपुरी से जबलपुर व कटनी होते हुए बिलासपुर के लिए ट्रेन प्रारंभ कराएं।
* शिवपुरी से चेन्नई, कोलकत्ता, गोवा एवं जम्मू के लिए ट्रेन प्रारंभ की जाए।
रेलवे अधिकारियों ने मांगों को प्रस्तावित कर वरिष्ठ जनों तक उसे पहुंचाने का आश्वासन दिया है। बता दें कि शिवपुरी के यात्रियों को अभी जो रेल सुविधाएं मिल रही हैं। उसके पीछे केंद्रीय मंत्री कै माधवराव सिंधिया और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया का हाथ रहा है लेकिन बीते 5 साल में शिवपुरी पिछड़ा है और उसके नतीजे में अब तेजी से काम किए जाने की दरकार है। ज्ञात रहे कि वर्तमान में शिवपुरी स्टेशन की हालत बेहद खराब है, निर्माण कार्य तीन साल पहले किया गया और लाखों फुके थे लेकिन अब फिर से नवीनीकरण किया जा रहा है लेकिन काम की रफ्तार बेहद धीमी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें