इंदौर। जिले के अभय प्रशाल स्टेडियम में 5 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन पूरे स्टेडियम में चर्चा का विषय बना रहा। शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव एवं प्रशिक्षक सुनील जैन ने बताया कि शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने पूरी चैंपियनशिप में बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया और बॉयज व गर्ल्स खिलाड़ियों ने चार मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की।
इस प्रतियोगिता में अंडर–13 बॉयज टीम वर्ग में वंदन सांखला व यश गोयल की टीम ने बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में उज्जैन की टीम को 3–0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया | सेमीफाइनल में इस प्रतियोगिता की विजेता टीम इंदौर से 3–1से हार जाने के कारण कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा | अंडर–15 बॉयज वर्ग में ध्रुव अरोरा व संभव जैन भी सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त इंदौर की टीम से 3–1 से हार जाने के कारण कांस्य पदक प्राप्त कर सके | अंडर–15 गर्ल्स वर्ग में वृद्धि गोयल,श्रेया कश्यप,अपूर्वा जैन,अवनी वर्मा की टीम ने क्वार्टर फाइनल में जबलपुर की टीम को टीम को 3–0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया | सेमीफाइनल में इस प्रतियोगिता की विजेता टीम इंदौर से हार कर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा | अंडर–17 गर्ल्स वर्ग में निराली गुप्ता,साक्षी कश्यप,वृद्धि गोयल,श्रेया कश्यप की टीम ने क्वार्टर फाइनल में उज्जैन की टीम को 3–1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया | सेमीफाइनल में हुए कड़े मुकाबले में इंदौर की टीम से 3–1 से हार जाने के कारण टीम को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा | मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी | संभव अरोरा ने अंडर–11 बॉयज वर्ग की एकल प्रतियोगिता में बहुत ही शानदार और आक्रमक खेल का प्रदर्शन किया किंतु क्वार्टर फाइनल में इंदौर के शीर्ष खिलाड़ी आरव कासद से नजदीकी मुकाबले में 2–0 से आगे रहने के बावजूद 3–2 से हार कर सेमीफाइनल पहुंचने से वंचित रह गये| सेमीफाइनल में पहुंचने पर संभव अरोरा का सिलेक्शन नेशनल के लिए हो जाता | टीम के अन्य खिलाड़ी राघव शर्मा,वरुण गुप्ता,पर्व गुप्ता,शुभांग शर्मा,विवान सक्सेना,स्पर्श गुप्ता, एकलव्य मित्तल, माधव कालरा, मोक्ष जैन,आराध्या गुप्ता व आराध्या मित्तल ने भी बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया | शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों के शानदार खेल प्रदर्शन व मेडल जीतने पर स्पोर्ट्स ऑफिसर के.के खरे,पत्रकार बंधु व सभी खेल प्रेमियों ने बहुत-बहुत बधाइयां व शुभकामनाएं दी हैं |

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें