करैरा। जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शुक्रवार को प्रातः 4 बजे फिल्म नायक के हीरो की तरह अचानक करैरा आ धमके। उन्होंने सरकारी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण कर वहां मौजूद लोगों से की बातचीत तो वहीं ड्यूटी से डॉक्टर, नर्स एवं
अन्य स्टाफ नदारद था अस्पताल में चारों ओर गंदगी को देख मंत्री आक्रोशित हुए।मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक
निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में पसरी गंदगी और ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों कीगैरमौजूदगी ने उन्हें हैरान कर दिया. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के
हालातों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि व्यवस्थाओं में जल्द सुधार नहीं किया तो अधिकारियों केखिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी, इसके बाद कृषि उपज मंडी में खाद
के लिए सैंकड़ों की संख्या में मौजूद किसानों की समस्या को जाना और तुरन्त एस डी एम अजय शर्मा कोखाद की वितरण और उपलब्धता को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा, ''स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा.'' उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक
दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने करैरा कृषि उपज मंडी पहुंचकर किसानों को खाद वितरण में आ रही समस्याओं पर तुरंत संज्ञान लिया. प्रद्युम्न सिंह ने खाद वितरण को
बहाल कराया और किसानों को सुचारू व बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि ''आपकी हर समस्या का समाधान आपके सेवक की पहली प्राथमिकता है.''
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देशमंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने करैरा शहर में बाइक से भ्रमण कर सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और जन समस्याएं सुनीं.
इसके साथ ही पीने के पानी की आपूर्ति हेतु संचालित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर अधिकारियों को सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर
जिला प्रशासन, पुलिस, स्थानीय निकाय और विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे।
भागवत कथा स्थल का किया निरीक्षण
1दिसम्बर से आयोजित होने जा श्री बागेश्वर धाम की कथा स्थल और अन्य तैयारियों का भी जायजा लिया।
इनके घर भी पहुंचे
प्रातः भ्रमण के बाद श्री तोमर पूर्व विधायक जसवंत जाटव, इंजीनियर गोपाल पाल ने शॉल श्री फल देकर सम्मान किया इसके बाद
अपने मित्र धर्मेन्द्र शर्मा के घर पर भी पहुंचे जहां उन्होंने श्री शर्मा की माता जी से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ
करैरा एसडीएम अजय शर्मा, तहसीलदार कल्पना शर्मा,नायव तहसीलदार,पूर्व विधायक जसवंत जाटव, इंजीनियर गोपाल पाल,पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरविंद बेड़र, रामस्वरूप
रावत,नगर परिषद ईजी अभय सिंह, करैरा नगर निरिक्षक विनोद छावई , सफाई दारोगा सुभाष नरवारे सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें