महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष प्रियंका शिवहरे संयोजक डॉक्टर हिमांशी चौकसे संरक्षक शकुंन शिवहरे इंदिरा चौकसे सुंदर शिव हरे उपाध्यक्ष भावना शिवहरे कोषाध्यक्ष निहारिका शिवहरे सचिव मीनाक्षी शिवहरे ने 80% 10th एवं 12th क्लास में आने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित कर पुरस्कार स्वरूप शील्ड प्रदान की तथा जूनियर इंजीनियरिंग में सिलेक्शन होने वाले युवराज शिवहरे पुत्र श्री पुष्पेंद्र (रिंकू) शिवहरे जो कि डॉक्टर एम,के शिवहरे के पुत्र है एवं समाज के समाज बंधु विद्यालय चलाने वाले संचालक एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं समाज अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी द्वारा समाज के लिए क्रय की गई भूमि के 50,000 एवं उससे अधिक की राशि देने वाले दानदाताओं को भी सम्मानित किया गया अंत में अतिथियों पत्रकार बंधुओ एवं सभी समाज के हजारों समाज बंधु भाइयों माता बहनों ने अन्नकूट महाप्रसादी को ग्रहण किया
मंच का संचालन गजेंद्र शिवहरे एवं वीरेंद्र शिवहरे द्वारा किया गया। पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी वीरेंद्र शिवहरे पूर्व में कलचुरी रत्न से भी सम्मानित हो चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें