Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: शा स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में "अतिथि प्राध्यापक" के लिए नहीं हो पा रहे "पंजीयन", "ऑनलाइन साइड ठप" होने से "आवेदकों के फॉर्म भी नहीं हो रहे वेरीफिकेशन", सैकड़ों आवेदक परेशान

मंगलवार, 5 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
(ऋषि शर्मा ऑन स्पॉट रिपोर्टिंग)
शिवपुरी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में "अतिथि प्राध्यापकों" के लिए आवेदन करने वाले सैकड़ों आवेदकों के पंजीयन न होने से और आवेदन कर चुके आवेदकों के फॉर्म वेरीफिकेशन ना होने से अच्छा खासा हंगामा खड़ा हो गया है। ऑनलाइन साइड ठप होने से आवेदक यहां बीते दो दिनों से परेशान हो रहे हैं। अतिथि के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आज मंगलवार को आवेदन की अंतिम तिथि है लेकिन साइड काम नहीं कर रही जिससे नए आवेदक पंजीयन नहीं कर पा रहे तो दूसरी तरफ जिन्होंने आवेदन कर दिए हैं उन आवेदकों के फॉर्म वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहे। उनकी अंतिम तिथि बुधवार को है, इसलिए परेशान आवेदको ने आज मीडिया का सहारा लिया और बताया कि उन्होंने अतिथि प्राध्यापकों के लिए आवेदन किया है लेकिन ऑनलाइन साइड स्लो होने से अतिथि प्राध्यापकों के फॉर्म वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहे। और न ही नए आवेदक एप्लाई कर पा रहे। आवेदक डॉक्टर विक्रांत शर्मा एवं विकास रावत ने बताया कि बीते दो दिन से ऑनलाइन साइड नहीं चल रही। जिससे फॉर्म वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहे।
(सुनिए परेशान आवेदक और प्राचार्य ने क्या कहा)
ये बोले कॉलेज प्रभारी प्राचार्य 
जब उक्त संबंध में प्रभारी प्राचार्य जेपी शर्मा से बात की तो उन्होंने वरिष्ठ कार्यालय में संपर्क करने और जल्द साइड शुरू होने का भरोसा दिए जाने की जानकारी दी। उन्होंने धमाका न्यूज को बताया कि बुधवार को अंतिम तारीख वेरिफिकेशन की है अगर तब भी बात नहीं बनी तो तिथि आगे बढ़वाने को लेकर उच्च अधिकारियों से बात करेंगे।
आवेदक बोले, उच्च शिक्षित, दूर दूर से आए भटक रहे परेशान
महाविद्यालय मैं अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन करने वाले डॉ विक्रांत शर्मा ने बताया कि आवेदक उच्च शिक्षित हैं, पीएचडी सहित सभी प्री एग्जाम पास किए हुए है, फिर भी उनकी सुनवाई नहीं की जा रही जबकि कोई विवाहित तो कोई प्रेगनेंट महिला भी आवेदक है, ऐसे में उनके भविष्य का क्या होगा कोई देखने सुनने वाला नहीं। आवेदक पिछोर, करेरा, पोहरी, खनियाधाना सहित कई लोग दीगर शहर से भी आवेदन करने आए हैं और परेशान हो रहे है।
निजी कंपनी के पास ऑनलाइन ठेका!
जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कॉलेज की ऑनलाइन साइड किसी निजी कंपनी के पास होने से ये दिक्कत सामने आ रही है, निजी कंपनी कौन सी है ये ज्ञात नहीं हो सका।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129