शिवपुरी। शहर के इंडस्ट्रियल इलाके में चिरोल के हरे भरे वृक्ष में किसी ने आग लगा दी है। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब करीब 60 साल पुराने वृक्ष को जलाने की कोशिश की जा रही है। जिससे वृक्ष धू धू करके जल रहा है। खास बात ये है कि कोई इस वृक्ष की जान लेने पर आमादा है जबकि इसी औद्योगिक इलाके में स्थित आशा इंजीनियरिंग के
मालिक महेंद्र सिंह सिकरवार इसकी रक्षा के लिए सजग बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस
इलाके में उद्योग केंद्र का चौकीदार भवन स्थित है, इसी परिसर में उक्त वृक्ष लगा हुआ
है। जिसे सुनियोजित तरीके से जलाने की
साजिश अंजाम दी जा रही है, जबकि सरकार हरियाली फैलाने की कोशिश में पौधा रोपण पर करोड़ों फूकती है।
कलेक्टर से लेकर 181 ओर rti तक लगाई पेड़ को बचाने के लिए
हरे पेड़ की सुरक्षा करने के लिए महेंद्र जी ने कलेक्टर, 181 लगाई जब कोई कारवाई नहीं हुई तो rti तक लगाई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें